/newsnation/media/media_files/2025/03/05/4Tw8ELxeq0uFrhMF8uSm.jpg)
Image Source- Social Media
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमी फाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हर दिया. टीम इंडिया ने इस मैच को 4 विकेट से जीता और इसी के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. भारत की जीत के बार पूरे देश में जश्न का माहौल है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इससे पीछे वहीं रहे और इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर अथिया शेट्टी तक हर कोई अपनी खुशी जाहिर कर रहा है. चलिए जानते हैं, किसने क्या कहा?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'टीम इंडिया को शानदार जीत और फाइनल में पहुंचने पर बधाई. ऑल द बेस्ट बॉयज!' आफताब शिवदसानी ने मैच देखते हुए अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'हम फिनाले में पहुंच गए'. दूसरी ओर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है. 'फाइनल में और वह भी स्टाइल में! 2023 विश्व कप से हम जो चाहते थे वह पूरी हो गई है, और इसे खत्म करने का यह कैसा तरीका है. चैंपियंस बनने के एक कदम करीब!!!'
अनुपम खेर भी हुए खुश
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद बॉलीवुड को दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी खुशी जाहिर की है. एक्टर ने X पर लिखा- 'भारत माता की जय।' इसी के साथ उन्होंने #IndianCricketTeam #ChampionsTrophy2025 जैसे टैग्स का इस्तेमाल भी किया है. वहीं, एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल की पत्नी ने भी दो इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. एक तो उन्होंने हार्ट इमोजी के साथ पति केएल राहुल की तस्वीर शेयर की. वहीं, दूसरी उन्होंने इंडियन टीम की शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा- 'Let's Go.'
अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल
Anushka representing us there 😭❤️#ViratKohli#AnushkaSharmapic.twitter.com/Ot21c0N6Wn
— Chiku.♡ (@Chiku_Tweetz) March 4, 2025
वहीं, पति विराट कोहली और टीम को सपोर्ट करने के लिए एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मैच देखने पहुंची थी. उन्होंने कई बार टीम को चीयर किया. टीम इंडिया की जीत के बाद एक्ट्रेस खुशी से झूम उठीं. उनका स्टेडियम से रिएक्शन वायरल हो रहा है. वहीं, एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) भी मैच देखने दुबई पहुंचे थे. एक्टर ने स्टेडियम से वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'लास्ट बाउंड्री पर मेरा सीना गर्व से फूल गया. ये सेमी फाइनल की जीत. भारत की जीत को बस आप फील्ड पर नहीं महसूस कर रहे थे. आप इसे स्टैंड्स पर भी महसूस कर सकते थे और मुझे पता है कि करोड़ों लोगों ने इसे घर पर भी महसूस किया. भारत माता की जय.'
Man, the last boundary had my heart just swell with pride. That semi-final win? The sheer rush of it wasn't just on the field, you could feel it in the stands, and I know millions felt it watching at home too. Bharat Mata Ki Jai!
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 4, 2025
Super excited for the finals!
Go India 🇮🇳… pic.twitter.com/ivdCsszpeP
कौन है IPS अफसर की एक्ट्रेस बेटी Ranya Rao? जिसके पास से जब्त किया गया 14.80 किलो सोना
बिग बॉस में नजर आई मशहूर सिंगर ने की आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती