कौन है IPS अफसर की एक्ट्रेस बेटी Ranya Rao? जिसके पास से जब्त किया गया 14.80 किलो सोना

Who is Ranya Rao: तस्करी के मामले में IPS अफसर की बेटी रान्या राव को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर रान्या राव है कौन, चलिए जानते हैं इनके बारे में...

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ranya Rao

Image Source- Social Media

Who is Ranya Rao: साउथ फिल्न इंडस्ट्री से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई, जिसमें सोने की तस्करी के मामले में  मशहूर एक्ट्रेस रान्या राव को गिरफ्तार कर लिया गया.  बेंगलूरु के राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कन्नड़ एक्ट्रेस को केम्पेगौ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 14.80 किलो सोने के साथ पकड़ा. खास बात यह है कि रान्या के पिता खुद एक IPS अफसर हैं और वो कर्नाटक पुलिस में डीजी हैं. बावजूद भी हसीना के पास से तस्करी का सोना मिला है. इन सबके बीच अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर  रान्या राव है कौन, चलिए जानते हैं इनके बारे में- 

Advertisment

साल 2014 में की पहली फिल्म

31 साल की  एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) का जन्म कर्नाटक के चिकमंगलूर में हुआ था. एक्ट्रेस पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के महानिदेशक के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी स्कूलिंग करने के बाद बेंगलूरु के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. हालांकि उन्हें एक्टिंग में इंटरेस्ट होने लगा, जिसके चलते उन्होंने  एक्टिंग इंस्टीट्यूट ज्वाइन किया और इसमें अपना करियर बनाने के बारे में सोचा.

फिर साल 2014 में रान्या ने कन्नड़ फिल्म ‘मानिक्या’ ने एक्टिंग में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और फिर साल 2016 में उन्होंने तमिल सिनेमा में ‘वागाह’ में देखा गया. वहीं, हसीना ने  ‘पटाखी’, ‘संघीता’, ‘मानिक्या’ जैसी कई फिल्मों में का किया. 

पिता ने दिया ये रिएक्शन

दरअसल, रान्या दुबई से एमिरेट्स की फ्लाइट से बेंगलूरु पहुंची थीं, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ये सोना कपड़ों में छिपाकर ला रही थीं, जो  बार्स के रूप में था. वहीं अब तक जांच में ये आया है कि  रान्या राव का तस्करी के इस अपराध में दुबई से कनेक्शन है.

वो पिछले कुछ समय से सोने की तस्करी में शामिल रही हैं. वहीं, रान्या ने 4 महीने पहले ही आर्किटेक्ट जतीन हुकेरी से शादी की थी. इसके बाद से ही वो अपने परिवार से मिलने नहीं आईं. मिली जानकारी के मुताबिक, जब उनके पिता से इस मामले में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही उन्हें रान्या या फिर उसके पति जतीन के बिजनेस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. 

ये भी पढ़ें- बिग बॉस में नजर आई मशहूर सिंगर ने की आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ देगी विक्की की 'छावा'? 16 दिनों में ही कमा डाले इतने करोड़

latest news in Hindi Ranya Rao Breaking news actress Ranya Rao Entertainment News in Hindi IPS officer
      
Advertisment