/newsnation/media/media_files/2025/03/05/SSX4SXdHC4TBsZVA0JA4.jpg)
Image Source- Social Media
Singer Kalpana Raghavendar Attempts Suicide: साउथ इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पॉपुलर सिंगर और सॉन्गराइटर कल्पना राघवेंद्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. जब पुलिस हैदराबाद के निज़ामपेट स्थित उनके घर पहुंची तो वहां सिंगर कल्पना राघवेंद्र बेहोशी की हालत में मिली. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.
दो दिनों से बंद था सिंगर का घर
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों से सिंगर कल्पना राघवेंद्र (Singer Kalpana) के घर का दरवाजा नहीं खुला था. जिसके बाद सिक्योरिटी और पड़ोसियों को संदेह होने लगा और फिर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई, इसके बाद पुलिस सिंगर के घर पहुंची. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो सिंगर बेहोशी की हालत में बेड़ पर पड़ी हुई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि फिलहाल सिंगर वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
1500 से अधिक गाने किए रिकॉर्ड
बता दें, सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने महज 5 साल की उम्र से सिंगिंग की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने साल 2010 में म्यूजिक रियलिटी शो ‘स्टार सिंगर’ में जीत हासिल की थी. वहीं, अब तक सिंगर करीब 1500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं. वह अब तक 3000 से ज्यादा स्टोज शो भी कर चुकीं हैं. इतना ही नहीं, कल्पना राघवेंद्र रियलिटी शो ‘बिग बॉस तेलुगु’ के पहले सीजन में भी नजर आ चुकी हैं.
उधर उनके आत्महत्या करने की कोशिश की खबर ने फैंस के बीच में सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि जब उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की तब उनके पति घर पर नहीं थे. सिंगर ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं अनिल कपूर की बेटी रिया, जानिए कहां से करती हैं मोटी कमाई
करण जौहर संग राम कपूर ने ली सेल्फी, पूछा ‘जेट लैग से कौन ज्यादा परेशान?’