'पापा बेबो के साथ', सैफ-अमृता के तलाक पर बेटे इब्राहिम अली खान ने पहली बार किया रिएक्ट

Ibrahim Ali Khan on Saif and Kareena: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने हाल ही में मां अमृता और पिता सैफ के तलाक के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि इसका उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा.

Ibrahim Ali Khan on Saif and Kareena: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने हाल ही में मां अमृता और पिता सैफ के तलाक के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि इसका उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ibrahim

Kareena Kapoor-Saif Ali Khan-Ibrahim Ali Khan

Ibrahim Ali Khan on Saif and Kareena: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने नेटफ्लिक्स की फिल्म नादानियां से एक्टिंग में कदम रखा था. इब्राहिम की उनके पिता के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. हाल ही में अब एक इंटरव्यू में इब्राहिम ने अपनी लाइफ और डेब्यू से जुड़ी बातें की. इस दौरान उन्होंने मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और पिता सैफ के तलाक के बारे में भी बात की. उन्होंने ये भी बताया कि इसका उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा. इतना ही नहीं इब्राहिम ने इस दौरान करीना कपूर (Kareena Kapoor) का भी जिक्र किया. 

Advertisment

माता-पिता के तलाक पर बोलें इब्राहिम

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने हाल ही में  एक इंटरव्यू में पेरेंट्स सैफ और अमृता के तलाक पर कहा- 'जब मैं 4 या 5 साल के थे, तब उनके पेरेंट्स अलग हुए थे. इससे ज्यादा उन्हें याद नहीं है. मेरी बहन सारा पर बहन सारा पर इसका असर हुआ था. क्योंकि उस वक्त वो बड़ी थीं. मेरे पेरेंट्स ने मुझे इस दर्द का एहसास नहीं होने दिया. मैंने कभी पेरेंट्स को लड़ते नहीं देखा.'  इब्राहिम ने ये भी कहा कि उनका मानना है कि उनके पेरेंट्स शायद एक दूसरे के लिए नहीं थे.

करीना को लेकर कही ये बात

इब्राहिम ने आगे कहा- 'मेरी मां ने जिस तरह से  दो बच्चों को पाला, वो बेस्ट मदर हैं.' इस दौरान उन्होंने अपनी मां की तारीफी की. वहीं, करीना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा-  'अब मेरे पिता बेबो के साथ बहुत ज्यादा खुश हैं. मुझे दो हैंडसम और शरारती भाई भी मिले हैं.'  बता दें, इब्राहिम की करीना के संग काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों को कई बार फैमिली फंक्शन में साथ देखा जाता है. करीना भी अमृता-सैफ के दोनों बच्चों को काफी पसंद करती हैं. वहीं, सैफ की शादी की बात करें तो उन्होंने 1991 में अमृता संग शादी की थी. फिर साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था. फिर उन्होंने करीना संग 2012 में शादी की. 

ये भी पढ़ें- बेटे को देख अमृता सिंह को आती है सैफ अली खान की याद, इब्राहिम बोलें- 'ये डरावना है'

'मुझे वो आंसू याद रहेंगे', विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

Entertainment News in Hindi Kareena Kapoor latest entertainment news Saif Ali Khan ibrahim ali khan Amrita Singh
      
Advertisment