'मुझे वो आंसू याद रहेंगे', विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भावुक हुईं अनुष्का शर्मा, लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

Anushka Post on Virat Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट मैच से रिटायरमेंट लेने के बाद अनुष्का शर्मा भावुक हो गई. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

Anushka Post on Virat Retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट मैच से रिटायरमेंट लेने के बाद अनुष्का शर्मा भावुक हो गई. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर क्या कुछ कहा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
anushka virat kohli

Anushka-Virat

Anushka Post on Virat Retirement: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट मैच से रिटायरमेंट ले लिया है. क्रिकेटर के इस अचानक फैसले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. जिसके बाद क्रिकेटर के फैंस की आंखें नम हो गई हैं और हर कोई इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है. वहीं, अब अनुष्का शर्मा ने भी पति के रिटायरमेंट पर उनके साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों क्रिकेट फिल्ड पर मुस्कुराते नजर आ रहा है. फोटो के साथ अनुष्का ने भावुक भरा लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

अनुष्का ने कही ये बात 

Advertisment

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपने पोस्ट में लिखा- 'वो रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो स्ट्रगल जो किसी ने नहीं देखे, और वो अटूट प्यार जो आपने खेल के इस फॉर्मेट को दिया. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक प्रिव्लेज रहा है.

'हमेशा अपने दिल की बात सुनी'

किसी तरह, मैंने हमेशा इमेजिन किया था कि आप सफेद कपड़ों में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार, आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.' बता दें, अनुष्का ने जो फोटोज शेयर कि हैं, उसमें विराट टेस्ट क्रिकेट कपड़ें पहने नजर आए. बता दें, विराट की रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट से पहले विराट और अनुष्का दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. दोनों ट्रिप के लिए विदेश रवाना हुए है और अपने अपने बच्चों के साथ समय बिताएंगे.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli टेस्ट से रिटायरमेंट लेते ही पत्नी अनुष्का के साथ विदेश हुए रवाना, Video देख इमोशनल हुए फैंस

ये भी पढ़ें- मदर्स डे पर मां से पहले अनुष्का शर्मा की तस्वीर पोस्ट करने पर ट्रोल हुए विराट कोहली, फैंस ने ऐसे किया सपोर्ट
Virat Kohli Retirement Anushka sharma Virat Kohli मनोरंजन न्यूज़ latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi
Advertisment