/newsnation/media/media_files/2025/05/12/0FlGQfCGpwn9ZXN2NzNA.jpg)
Virat Kohli Trolled: विराट कोहली आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. क्रिकेटर ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया. इस बीच उनका एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा, जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, मदर्स डे (Mother's Day) के दिन क्रिकेटर ने अपनी मां, पत्नी अनुष्का (Anushka Sharma) और सासू मां की फोटोज शेयर की थी. लेकिन इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अनुष्का की फोटो लगाई और लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोगों को लगा कि उनका ये पोस्ट मां से ज्यादा पत्नी पर फोकस है. जिसके लिए उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं, अब विराट के फैंस उन्हें सपोर्ट करते नजर आए.
विराट ने शेयर की तीन फोटो
विराट कोहली ने मदर्स डे पोस्ट में तीन फोटो शेयर की थी. जिनमें से पहली फोटो में अनुष्का अपने बच्चों को गोद में लेकर टहलती दिखीं. वहीं, दूसरी फोटो उन्होंने बचपन की अपनी मां के साथ शेयर की. तीसरी फोटो उन्होंने अनुष्का और सासू मां की शेयर की. एक्टर को पहले अनुष्का की फोटो शेयर करता देख लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- ' विराट हमेशा अनुष्का के प्रति बहुत पक्षपाती रहे हैं, यहा तक अपनी मां से भी ज़्यादा', दूसरे ने लिखा- 'विराट कोहली केवल अपनी पत्नी के बारे में पोस्ट करते हैं, अपनी मां के बारे में नहीं, जब तक कि मदर्स डे न हो', एक यूजर ने लिखा- 'विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए हैप्पी मदर्स डे पोस्ट किया? भाई की प्राथमिकता क्लेयर है.'
Virat Kohli posted Happy Mother’s Day post for Anushka Sharma? 😭 bhai ki priorities clear hai
— . (@coldbrewtonic) May 11, 2025
फैंस ऐसे कर रहे सपोर्ट
एक तरफ जहां लोग विराट को ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- 'मम्मी की फोटो पहले नहीं डाली, उसमें भी प्रॉब्लम है. अनुष्का की फोटो नहीं डालता फिर भी प्रॉब्लम है. प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम है लोगों को.' भगवान के लिए ये कमेंट पढ़कर मुझे एहसास होता है कि हम कितने दयनीय हो गए हैं. दुखद.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'कोहली के फैंस उनके सबसे बड़े दुश्मन हैं, मदर्स डे पर पोस्ट में गलतियां ढूंढने की कल्पना करें, दयनीय इंसान.' तीसरे ने लिखा- 'पता नहीं यह विवाद का विषय कैसे बन गया. ऐसा नहीं है कि उन्होंने अपनी मां की तस्वीर पोस्ट ही नहीं की. क्या आपको लगता है कि वह इस पर विचार करेंगे और पहले अपनी मां की तस्वीर पोस्ट करने के बारे में सोचेंगे?'
ये भी पढ़ें- Virat Kohli टेस्ट से रिटायरमेंट लेते ही पत्नी अनुष्का के साथ विदेश हुए रवाना, Video देख इमोशनल हुए फैंस