Amrita Singh Ibrahim Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान ने कुछ समय पहले ही फिल्म 'नादानियां' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. पहली फिल्म के बाद जहां इब्राहिम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा तो कई लोगों ने उनकी तुलना उनके पिता सैफ अली खान से भी की. इब्राहिम को लोग उनके पापा सैफ की कॉपी बताते हैं. इसी बीच अब इब्राहिम खान ने अपनी तुलना के बारे में बात की है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने इसको लेकर क्या कहा है.
इब्राहिम अली खान ने कही ये बात
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान इब्राहिम अली खान ने बताया कि पिता संग उनका कंपेरिजन सिर्फ आम जनता ही नहीं करती, बल्कि उनकी खुद की मां अमृता सिंह भी करती हैं. इब्राहिम ने कहा कि, 'उनकी मां अक्सर उन्हें ये कहती हैं कि वो उन्हें उनके एक्स हसबैंड सैफ अली खान की याद दिलाते हैं.'
'तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो'
इब्राहिम बोले- कभी-कभी घर में काफी डरावनी सिचुएशन हो जाती है, जब मेरे और मेरी मां के बीच बहसबाजी होती है, तो मेरी मां मुझसे कहती हैं- ओह...तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो. फिर मेरा रिएक्शन होता है- हे भगवान....ठीक है. मैं इसके अलावा उनसे और कह भी क्या सकता हूं?
दोनों का हो चूका है तलाक
वही बात करें अमृता सिंह और सैफ अली खान की, तो दोनों एक समय पर इंडस्ट्री के पावर कपल कहे जाते थे. साल 1991 में दोनों ने शादी रचाई थी. इस शादी से दोनों के 2 बच्चे हैं एक बेटा इब्राहिम अली खान और बेटी सारा अली खान. मगर शादी के कुछ सालों बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. दोनों तलाक के बाद लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मदर्स डे पर मां से पहले अनुष्का शर्मा की तस्वीर पोस्ट करने पर ट्रोल हुए विराट कोहली, फैंस ने ऐसे किया सपोर्ट