Mahima Chaudhry Reaction on Nadaaniyan Trolling: इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म 'नादानियां' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है. रिलीज के बाद से ही फिल्म की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा आलोचना की जा रही है. फिल्म में कई ऐसे सीन्स और डायलॉग्स हैं, जिसे लेकर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं. अब इस ट्रोलिंग पर फिल्म में नजर आ रही एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने रिएक्ट किया है. हसीना ने नादानियां कि तुलना रणबीर कपूर की एनिमल से कर डाली. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा?
महिमा चौधरी ने एनिमल का किया जिक्र
फिल्म नादानियां में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने एक्ट्रेस खुशी कपूर की मां का रोल निभाया है. इस बीच फिल्म को लेकर हो रही आलोचना पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया और इस दौरान उन्होंने रणबीर कपूर की एनिमल का जिक्र भी किया.एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने कहा- 'निगेटिव रिव्यू ठीक हैं. दर्शक बंटे हुए होते हैं. चाहे एनिमल हो या कोई और फिल्म, उनकी आलोचना हुई है. कुछ लोगों को रियल सिनेमा पसंद आता है, कुछ लोगों को यकीन दिलाने वाला सिनेमा पसंद आता है. कई बार मैं रियल सिनेमा देखना पसंद करती हूं. कई बार कुछ आसान देखना पसंद करती हूं. ये हमेशा बंटी रहेगी.'
महिमा चौधरी को आ रहे ऐसे मैसेज
वहीं, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनके परिवार, दोस्तों को फिल्म पसंद आ रही हैं. हसीना ने कहा- 'फिल्म रिलीज होने के बाद, मैंने अपने कुछ दोस्तों और करीबियों को कॉल किया और अधिकतम लोगों ने बाताया कि उन्होंने फिल्म देख ली है.' इतना ही नहीं महिमा ने ये भी बताया कि इंस्टाग्राम पर फैंस उन्हें ढेर सारे मैसेज कर रहे हैं, उनका डीएम प्यार भरे और पॉजिटिव मैसेज से भरा हुआ है. बता दें, फिल्म नादानियां में महिमा चौधरी, इब्राहिम अली और खुशी कपूर के अलावा सुनील शेट्टी, जुगल हंसराज, दिया मिर्जा, अर्चना पूरन सिंह, अपूर्वा मखीजा और मिजान जाफरी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं.
क्या है 'सर्प संस्कार पूजा'?, जिसकी भक्ति में डूबीं कैटरीना कैफ
ऋषभ पंत की बहन के संगीत में जमकर थिरके धोनी और रैना, इन सिंगर्स की भी दिखी मौजूदगी