/newsnation/media/media_files/2025/03/12/vf2hxInGZfTpa8dvZ0Nu.jpg)
lmage Source- Social Media
Katrina Kaif Kaal Sarp Sanskar Puja: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने पिछले काफी समय से फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है. हसीना इन दिनों भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. पहले शिरडी, फिर महाकुंभ और अब एक्ट्रेस ने कनार्टक के श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भगवान के दर्शन किए और अनुष्ठान में भाग लिया. एक्ट्रेस को आदि सुब्रह्मण्य सर्पसंस्कार यज्ञशाला में भी देखा गया, जहां उन्होंने सर्प संस्कार पूजा में भाग लिया. इस बीच अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर ये सर्प संस्कार पूजा होती क्या है. तो चलिए जानते हैं.
दो दिवसीय पूजा-अर्चना में हुईं शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक, कैटरीना (Katrina Kaif) ने कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर (Sri Kukke Subrahmanya Temple) में 'सर्प संस्कार' की दो दिवसीय पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया. ये पूजा दो चरणों में लगभग चार से पांच घंटे तक दो दिनों से चल रही है, जो बुधवार अपराह्न तक पूरी होगी.
मंदिर प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां पूजा कराने पहुंचीं. पूजा के बारे में बताए तो सर्प संस्कार एक विशेष हिंदू धार्मिक अनुष्ठान है, जिसे वो लोग करते हैं जिनकी कुंडली में सर्प दोष (नाग दोष) या कालसर्प दोष होता है. ये पूजा कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर (कर्नाटक) और श्री कालहस्ती मंदिर (आंध्र प्रदेश) जैसे प्रसिद्ध मंदिरों में ही की जाती है.
क्या है 'काल सर्प संस्कार पूजा' ?
कहा जाता है कि 'काल सर्प संस्कार पूजा' करने से सर्प दोष, नाग दोष, और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. अगर किसी व्यक्ति के पूर्वजों की ओर से अनजाने में नागों को नुकसान पहुंचाया गया हो, तो उसके प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए यह पूजा की जाती है.
इसके अलावा ये पूजा संपत्ति, स्वास्थ्य और करियर में आ रही बाधाओं के लिए भी कराई जाती है. जो भी इस अनुष्ठान को पूरा करता है उसे जीवन में सुख-समृद्धि मिलती है. बता दें, इससे पहले कैटरीना अपनी सास के साथ महाकुंभ पहुंची थी. जहां उन्होंने, त्रिवेणी पवित्र अनुष्ठान में भाग लिया और संगम में डुबकी लगाई थी.
ऋषभ पंत की बहन के संगीत में जमकर थिरके धोनी और रैना, इन सिंगर्स की भी दिखी मौजूदगी