वाहवाही लूट रही 'धुरंधर' में ऋतिक रोशन को पसंद नहीं आई ये चीज, बोलें-'मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता'

Hrithik Roshan on Dhurandhar: ऋतिक रोशन फिल्म धुरंधर देखने के बाद अपना रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी. हालांकि फिल्म में कुछ चीज उन्हें पसंद नहीं आई.

Hrithik Roshan on Dhurandhar: ऋतिक रोशन फिल्म धुरंधर देखने के बाद अपना रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी. हालांकि फिल्म में कुछ चीज उन्हें पसंद नहीं आई.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar

Dhurandhar Photograph: (JioStudios/Hrithik Roshan (Instagram))

Hrithik Roshan on Dhurandhar: आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी फिल्म  'धुरंधर'  इस समय सिनेमाघरों में छा रही है. फिल्म की कहानी से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) समेत हर एक किरदार की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है और सोशल मीडिया पर हर किसी की तारीफ हो रही है. फैंस से लेकर सिनेमा जगत के लोग भी फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस बीच ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी फिल्म धुरंधर देखने के बाद अपना रिएक्शन शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी. हालांकि फिल्म में कुछ चीज उन्हें पसंद नहीं आई.

Advertisment

धुरंधर में ऋतिक को क्या नहीं आया पसंद? 

ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर धुरंधर के लिए लिखा- 'मुझे सिनेमा पसंद है, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो किसी भंवर में फंस जाते हैं और कहानी को कंट्रोल करने देते हैं. उन्हें तब तक घुमाते हैं, हिलाते हैं जब तक कि वे जो कहना चाहते हैं, वह उनसे निकलकर स्क्रीन पर न आ जाए. धुरंधर इसका एक उदाहरण है. कहानी कहने का तरीका बहुत पसंद आया, यह सिनेमा है.' एक्टर ने आगे लिखा- टहो सकता है कि मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत न हूं और इस बारे में बहस करूं कि दुनिया के नागरिक होने के नाते हम फिल्ममेकर्स को क्या जिम्मेदारियां निभानी चाहिए. फिर भी मैं इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकता कि सिनेमा के स्टूडेंट के तौर पर मैंने इसे कितना पसंद किया और इससे कितना कुछ सीखा. कमाल की फिल्म है.'

Hrithik Roshan
Hrithik Roshan Photograph: (Hrithik Roshan (Instagram))

फिल्म के कलाकारों की तारीफ की?

वहीं, ऋतिक रोशन ने एक और पोस्ट शेयर कर फिल्म धुरंधर के मेकर और एक्टर्स की तारीफ की. ऋतिक ने फिल्म मेकर आदित्य धर के लि कहा- 'आप कमाल के फिल्म निर्माता हैं'. रणवीर के लिए लिखा- 'खामोशी से उग्रता तक का सफर, क्या गजब का सफर और ज़बरदस्त निरंतरता.' वहीं, अक्षय खन्ना के लिए ऋतिक ने कहा कि वो हमेशा से उनके पसंदीदा कलाकार रहे हैं. आर माधवन की एक्टिंग के लिए भी तारीउ की. वहीं, अंत में ऋतिक ने राकेश बेदी के काम को लाजवाब बताया और कअप और प्रोस्थेटिक्स टीम को भी बधाई. 

ये भी पढ़ें- किन रियल किरदारों से इंस्पायर्ड है 'धुरंधर', जानें रणवीर सिंह से अक्षय खन्ना तक किसने निभाया कौन सा रोल?

ये भी पढ़ें- अक्षय खन्ना के जिस 'धुरंधर' गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, जानें कहां का है और किसने गाया?

Ranveer Singh Hrithik Roshan akshaye khanna dhurandhar
Advertisment