/newsnation/media/media_files/2025/12/10/dhurandhar-2025-12-10-11-17-23.jpg)
Dhurandhar Photograph: (JioStudios)
Dhurandhar Real Characters: आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर तो फिल्म को काफी तारीफें मिल रही है. क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना से लेकर संजय दत्त नजर आ रहे हैं. ऐसे में जानते हैं कि किस एक्टर ने कौन सा रियल लाइफ किरदार निभाया है.
1. आर. माधवन (R.Madhavan)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/10/r-madhavan-ajit-doval-2025-12-10-12-02-32.jpg)
फिल्म का सबसे पहला किरदार हैं एक्टर आर. माधवन जो अजय सान्याल के रोल में नजर आए हैं. फिल्म में माधवन के किरदार को ल्यारी ऑपरेशन का मास्टरमाइंड दिखाया गया है. एक्टर का ये रोल रियल लाइफ में अजीत डोभाल (Ajit Doval) से प्रेरित है, जो 1968 बैच के IPS हैं. उन्होंने 15 विमान अपहरण मामलों को सुलझाया था, ऑपरेशन ब्लू स्टार में घुसपैठ कर आतंकियों की लिस्ट तैयार की था. वो आज देश के सबसे लंबे समय तक NSA रहने वाले अधिकारी हैं.
2. अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/10/akshaye-khanna-rehman-daikait-2025-12-10-12-00-29.jpg)
धुरंधर में जिस किरदार को लोगों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है वो है अक्षय खन्ना, जिनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हो रहे हैं. अक्षय ने फिल्म में गैंगस्टर 'रहमान डकैत' (Rehman Dakait) का रोल प्ले किया है. जो 1960-70 के दशक में ल्यारी का पहला बड़ा ड्रग लॉर्ड था. रहमान को 2009 में चौधरी असलम ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
3. संजय दत्त (Sanjay Dutt)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/10/sanjay-dutt-2025-12-10-11-57-45.jpg)
अब आते हैं संजय दत्त, जिन्होंने फिल्म में SP चौधरी असलम खान (Choudhry Aslman Khan) का रोल प्ले किया है. जिसने रहमान को 2009 में मार गिराया था. चौधरी असलम खान ने ल्यारी टास्क फोर्स बनाकर रहमान डकैत, उजैर बलोच जैसे बड़े-बड़े गैंगस्टरों को या तो गिरफ्तार किया था या फिर एनकाउंटर में मार गिराया था. फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग और लुक चौधरी असलम जैसा ही दिखाया गया है.
4. अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/10/major-iqbal-arjun-rampal-2025-12-10-12-05-13.jpg)
धुरंधर में अर्जुन रामपाल 'मेजर इकबाल' के रोल में नजर आ रहे हैं, जो इलियास कश्मीरी पर आधारित है . 'मेजर इकबाल' को हरकत-उल-जिहाद ब्रिगेड का प्रमुख कहा जाता था और उसका नाम 26/11 मुंबई हमले, पुणे बम धमाका और बेनजीर भुट्टो की हत्या में आया था. 2011 में अमेरिकी ड्रोन हमले में उसकी मौत हो गई थी. अर्जुन रामपाल का लुक भी रियल लाइफ मेर इकबाल की तरह है.
5. रणवीर सिंह (Ranveer Singh)
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/10/ranveer-singh-2025-12-10-11-59-20.jpg)
अब बात करते हैं रणवीर सिंह के किरदार की, जिसे लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है. फिल्म रिलीज होने पहले कहा जा रहा था कि एक्टर ने मेजर मोहित शर्मा का रोल निभाया है जो पाकिस्तान में रहकर भारत को आतंकवाद-विरोधी ऑपरेशन को नाकाम करता था. लेकिन फिल्म में मेजर मोहित शर्मा का जिक्र नहीं है और एक्टर को भारतीय जासूस जसकीरत सिंह का किरदार निभाते दिखाया गया है, जो हमजा अली मजारी बनकर पाकिस्तान भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें- अपनी मां का किया कत्ल, ल्यारी में मचाया आतंक, जानें कौन था धुरंधर में दिखाया असली रहमान डकैत?
ये भी पढ़ें- 'Dhurandhar' में दिखाए ल्यारी टाउन की क्या है असल कहानी? कहा जाता था पाकिस्तान का सबसे खतरनाक इलाका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us