क्या करते हैं ऋतिक रोशन के दोनों बेटे ऋदान-ऋेहान? पिता संग डांस मूव्स कर बटोर रहें सुर्खियां

Hrithik Roshan Son Hridhaan-Hrehaan: ऋतिक रोशन के बेटे ऋेहान और ऋदान इस समय चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहे हैं कि एक्टर के दोनों बेटे क्या करते हैं.

Hrithik Roshan Son Hridhaan-Hrehaan: ऋतिक रोशन के बेटे ऋेहान और ऋदान इस समय चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहे हैं कि एक्टर के दोनों बेटे क्या करते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Hridhaan Hrehaan With Hrithik

Hridhaan Hrehaan With Hrithik Photograph: (yogen shah)

Hrithik Roshan Son Hridhaan-Hrehaan: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की फैमिली में हाल ही में ईशान रोशन की शादी हुई है. इस जश्न में पूरा रोशन परिवार एक साथ देखने को मिला था. जिसकी फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. खासतौर पर जिन दो लोगों की चर्चा लोग सबसे  ज्यादा कर रहे हैं वो ऋतिक के दोनों बेटे ऋदान और ऋेहान  हैं. दोनों अपने पापा ऋतिक संग डांस मूव्स करके छा गए हैं. ऐसे में अब लोग दोनों के बारे में जानना चाह रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि दोनों क्या करते हैं.

Advertisment

क्या करते हैं ऋतिक के दोनों बेटे?

ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) के दो बेटे हैं. एक्टर का बड़ा बेटा ऋेहान (Hrehaan Roshan) 19 साल का हो गया है और वो म्यूजिक की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहता है. रिपोर्ट्स के अनुसार ऋेहान यूएस के बर्कले कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें स्कॉलरशिप से एडमिशन मिला था. वहीं ऋतिक के छोटे बेटे ऋदान (Hridaan Roshan) 17 साल के हैं और उन्हें भी म्यूजिक भी दिलचस्पी है साथ ही वो पेंटिंग करने में भी इंटरेस्ट है. फिलहाल ऋदान धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review: रे एंड रूमी बनकर छाए कार्तिक-अनन्या, फिल्म देख ऐसे रिएक्शन दे रहे लोग

डांस मूव्स से लूटी लाइमलाइट 

दरअसल, ऋदान और ऋेहान ने अपने चाचा ईशान रोशन की शादी में पिता ऋतिक संग डांस किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है. दोनों के डांस मूव्स देख फैंस हैरान रह गए और तारीफों के पुल बांध रहे हैं. लोगों का कहना है कि दोनों अपने पिता ऋतिक पर गए है. वहीं, दोवों लंबाई में भी ऋतिक के जितने हो गए है. कई लोगों का तो ये भी कहना है कि गुड लुक्स में ही नहीं, बल्कि डांस में भी दोनों पापा की कार्बन कॉपी हैं. ऋतिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अयान मुखर्जी की फिल्म 'वॉर 2' में देखा गया था, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Box Office Collection: 20वें दिन भी 'Dhurandhar' ने मचाई धूम, 'Avatar: Fire and Ash' भी पहुंची 100 करोड़ के करीब

Hrithik Roshan Hrehaan Roshan Hridaan Roshan
Advertisment