Box Office Collection: 20वें दिन भी 'Dhurandhar' ने मचाई धूम, 'Avatar: Fire and Ash' भी पहुंची 100 करोड़ के करीब

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस में इस समय धुरंधर छाई हुई है. वहीं, हॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज अवतार फायर एंड ऐश पर धमाल मचा रही है. चलिए जानते हैं, दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में-

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस में इस समय धुरंधर छाई हुई है. वहीं, हॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज अवतार फायर एंड ऐश पर धमाल मचा रही है. चलिए जानते हैं, दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Dhurandhar-Avatar

Dhurandhar-Avatar Photograph: (Jio Studios/20th Century Studios)

Box Office Collection: सिनेमाघरों में इन दिनों एक ही फिल्म छाई हुई है और वो है रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी ‘धुरंधर’ (Dhurandhar). फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं और ये बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों छापने में लगी हुई है. इस फिल्म के आगे हॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज अवतार फायर एंड ऐश (Avatar: Fire and Ash) भी पीछे हो गई है. तो चलिए जानते हैं 20 दिनों में धुरंधर ने कितना कलेक्शन कर लिया. वहीं ये भी जानते हैं कि अवतार फायर एंड ऐश की कमाई कितने करोड़ पहुंच गई है.

Advertisment

‘धुरंधर’ ने 20वें दिन कितनी कमाई की?

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ हर दिन कमाल कर रही है. ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक रिलीज के पहले हफ्ते में फिल्म ने 218 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, दूसरे हफ्ते फिल्म ने  261.5 करोड़ की कमाई की. अब तीसरे हफ्ते भी फिल्म कमाल कर रही है. जहां 19वें दिन धुरंधर ने  20.40 करोड़ की कमाई तो वहीं, रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को फिल्म ने 17. 75 करोड़ का कलेक्शन (Dhurandhar Box Office Collection) किया. जिसके बाद भारत में ये फिल्म अब 637.05 करोड़ पहुंच गई है. वहीं, दुनियाभर में धुरंधर ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और ऐसा ही चलता रहा तो  ये 1000 करोड़ जल्द ही पूरा कर लेगी. 

100 करोड़ के करीब अवतार फायर एंड ऐश

धुरंधर की कमाई के बीच जेम्स कैमरून की अवतार फायर एंड ऐश ((Avatar 3 Box Office Collection) की कमाई में कमी आई है. पहले दो पार्ट्स के हिसाब से इसका कलेक्शन इस बार कम देखने को मिल रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग इस फिल्म को देखने जा रहे हैं और ये अच्छा खास कलेक्शन कर रही है. इसने 19 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद दूसरे दिन  22.5 करोड़, तीसरे दिन 25.75 करोड़, चौथे दिन 9 करोड़ और पांचवें दिन 9.25 करोड़ की कमाई की थी. वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबि, रिलीज के 6ठें दिन इसने 10.25 करोड़ की कमाई की है और अब भारत में ये 100 करोड़ के करीब यानि 95.75 करोड़ रुपये पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं 'द लायन किंग' एक्ट्रेस Imani Dia Smith? जिनका 25 साल की उम्र में हुआ मर्डर, बॉयफ्रेंड पर लगा आरोप

dhurandhar box office collection Avatar 3 Box Office Collection
Advertisment