/newsnation/media/media_files/2025/12/25/imani-dia-smith-2025-12-25-09-01-53.jpg)
Imani Dia Smith Photograph: (gofundme.com)
Imani Dia Smith Death: 'द लायन किंग' (The Lion King) फेम एक्ट्रेस इमानी दिया स्मिथ का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस को चाकू से घायल अवस्था में पाया गया, जिसके बाद अस्पताल पहुंचते ही एक्ट्रेस की डेथ हो गई. एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड पर मर्डर का शक है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है.
बॉयफ्रेंड को किया गिरफ्तार
पुलिल ने इमानी की हत्या के मामले में उनके 35 साल के बॉयफ्रेंड जॉर्डन डी. जैक्सन-स्मॉल (Jackson-Small Jordan D Jackson-Small) को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया. मिडलसेक्स काउंटी प्रॉसीक्यूटर योलांडा सिकोन और एडिसन पुलिस डिपार्टमेंट चीफ थॉमस ब्रायन के संयुक्त बयान में कहा गया कि जैक्सन-स्मॉल पर फर्स्ट-डिग्री मर्डर का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा, जैक्सन पर सेकंड-डिग्री चाइल्ड एंडेंजरमेंट, थर्ड-डिग्री अनलॉफुल पर्पज के लिए हथियार रखने और फोर्थ-डिग्री अनलॉफुल हथियार पोजेशन के आरोप भी लगाए गए हैं. बता दें जैक्सन इमानी के 3 साल के बेटे के पिता भी हैं.
कौन थी इमानी दिया स्मिथ?
इमानी दिया स्मिथ के बारे में बताया तो उन्होंने अपने करियार की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी और वे थिएटर करती थी. इमानी को पहचान 'द लायन किंग' से मिली थी. इस फिल्म में इमानी ने यंग नाला का किरदार निभाकर ऑडियंस का दिल जीता था. उन्हें साल 2020 में थिएटर में '12 डेज ऑफ क्रिसमस' में एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है. इमानी के परिवार की बात करे तो उनके माता-पिता, उनका 3 साल का बेटा और 2 छोटे भाई हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस के चले जाने से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें- Avatar: Fire and Ash: सिनेमाघरों में धमाल मचा रही 'अवतार 3', जानें कास्ट से लेकर बजट तक सब कुछ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us