/newsnation/media/media_files/2025/12/23/avatar-3-2025-12-23-10-08-17.jpg)
Avatar 3 Photograph: (20th Century Studios)
Avatar: Fire and Ash: जेम्स कैमरून (James Cameron) की हॉलीवुड साई-फाई एक्शन एडवेंचर फिल्म 'अवतार' का तीसरा पार्ट 'अवतार: फायर एंड ऐश' इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) की सफलता के बीच अवतार अच्छा खासा कलेक्शन कर रही है. तो चलिे जानते हैं कि अवतार ने भारत में और दुनिया भर में कितने करोड़ कमा लिए. साथ में फिल्म की कास्ट से लेकर इसके बजट के बारे में भी सबकुछ जानते हैं-
फिल्म ने कमाए करोड़ों रुपये
Sacnilk के रिपोर्ट के अनुसार, 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने भारत में पहले दिन 19 करोड़ की कमाई की. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 22.50 तो तीसरे दिन यानी रविवार को इस फिल्म ने 25.75 करोड़ कमाई की. वहीं चौथे दिन यानी पहले सोमवार को इस फिल्म ने 8.50 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से इ भारत में इस फिल्म का कलेक्शन (Avatar 3 Box Office Collection) 75.75 करोड़ हो गया है. वहीं, 'डेडलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अवतार: फायर एंड ऐश' ने अपने पहले वीकेंड में दुनियाभर में करीब 3100 करोड़ कमाए हैं.
अवतार 3 की कास्ट और बजट
अवतार 3 को लेकर कई लोगों के मन में सवाल है कि फिल्म का बजट कितने का है. तो डिज्नी ने अभी तक बजट ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैंचाइजी की हर फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट लगभग 250-300 मिलियन डॉलर है. वहीं, 'अवतार 3' की कास्ट (Avatar 3 Cast) की बात करें तो इसमें पिछली फिल्मों के ज्यादातर कलाकारों की वापसी हुई है. इनमें सैम वर्थिंगटन यानि जेक सुली, ज़ोई सल्डाना (नेयतिरी), सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग, केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस, ब्रिटेन डाल्टन, जेमी फ्लैटर्स, ट्रिनिटी ब्लिस और बेली बास का नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Avatar Fire And Ash: पेंडोरा में नजर आया नया दुश्मन, जानें पहले दो पार्ट्स से कितनी अलग है 'अवतार 3'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us