/newsnation/media/media_files/2025/12/25/tu-meri-main-tera-main-tera-tu-meri-2025-12-25-11-36-45.jpg)
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Photograph: (Dharma Productions)
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) लंबे समय से अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है. जिसके बाद फिल्म देखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. चलिए जानते हैं, फिल्म देखने वाले लोगों का क्या कहना है.
फिल्म को पसंद कर रहे लोग
#TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri Review: BIGGEST SURPRISE OF THE YEAR 😍💪🔥
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) December 25, 2025
RATING - ⭐⭐⭐⭐ 4/5*
A rom-com with non-stop laughter, heart in the right place and enough dose of family values 👍#KartikAaryan delivers a career-best performance yet. Funny, romantic, flirty and… pic.twitter.com/rpas0txjMD
#TuMeriMainTeraMainTeraTuMeriReview : ⭐️⭐️⭐️⭐️ #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri is a thoroughly enjoyable film that hits the right emotional and entertainment notes. The movie is engaging from start to finish with a strong narrative flow.#KartikAaryan delivers an intense and… pic.twitter.com/BbuhPqO3in
— Vishwajit Patil (@_PatilVishwajit) December 25, 2025
समीर विद्वांस के निर्देशन में बनी कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को सोशल मीडिया X पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां तक कि लोग इस फिल्म को 5 में से 3, 4 स्टार दे रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स इस फिल्म की तारी कर रहे हैं. लोगों को कार्तिक और अनन्या के बीच का रोमांस भी काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा- 'साल का सबसे बड़ा सरप्राइज, एक ऐसी रोमांटिक कॉमेडी जिसने बहुत हंसाया, दिल को छू लेने वाली फिल्म है. कार्तिक की अब तक की बेस्ट पर्फोर्मेंस है और अनन्या पांडे ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. दूसरे यूजर मे लिखा- 'एक बेहद मनोरंजक फिल्म है जो भावनात्मक और मनोरंजक दोनों पहलुओं को दिखाती है. ये फिल्म शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है.'
कुछ लोगों को बोरिंग लगी फिल्म
#TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri
— SMR (@smrfilms) December 25, 2025
Disappointed. I had high hopes with this one. It looked like it had all the ingredients for a fun romcom with good music and some heart touching moments. None of that. It reminded me of Jab Harry Met Sejal. A good looking bunch of nothing. 1.5/5
एक तरफ जहां लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी है जिन्हें ये फिल्म बोरिंग लगी. एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. ऐसा लग रहा था कि इसमें एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी, अच्छा संगीत और कुछ दिल को छूने वाले पल होंगे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. इसने मुझे 'जब हैरी मेट सेजल' की याद दिला दी. बस दिखने में अच्छे, लेकिन कुछ खास नहीं.' इतन ही नहीं इस शक्स ने फिल्म को 1.5 रेटिंग दी है. हालांकि ज्यादातर लोगों को फिल्म पसंद आई है. फिल्म के कलाकारों की बात करे तो कार्तिक और अनन्या के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी अहम रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- Box Office Collection: 20वें दिन भी 'Dhurandhar' ने मचाई धूम, 'Avatar: Fire and Ash' भी पहुंची 100 करोड़ के करीब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us