/newsnation/media/media_files/2025/08/27/hrithik-roshan-saba-azad-1-2025-08-27-09-28-53.jpg)
Hrithik Roshan-Saba Azad Photograph: (Instagram)
Hrithik Roshan Rents Apartment to Saba Azad: ऋतिक रोशन को हाल ही में फिल्म वॉर 2 (War 2) में देखा गया, जिसमें लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया और फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया. इस बीच एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए है. खबर है कि ऋतिक ने अपने करोड़ों का अपार्टमेंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद को किराए पर दे दिया है. चलिए जानते हैं, इसके लिए सब एक्टर को हर महीने कितने रुपये देंगी.
सबा को किराए पर दिया घर
ऋतिक रोशन ने हाल ही में गर्लफ्रेंड सबा को अपना घर किराए पर दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ऋतिक ने जुहू वाली सी-फेसिंग लग्जरी प्रॉपर्टी गर्लफ्रेंड सबा को किराए पर दी है. ये मुंबई का पॉश एरिया है. एक्टर का 3 BHK अपार्टमेंट 1,000–1,300 sq ft में बना हुआ है. साल 2020 में ऋतिक ने इस बिल्डिंग में एक 18वें और 19-20 फ्लोर पर तीन ड्यूप्लेक्स खरीदे थे. उस समय एक्टर ने तीनों अपार्टमेंट के लिए 97.5 करोड़ रुपये दिए थे. ऐसे में देखा जाए जो एक्टर का एक अपार्टमेंट करोड़ों में हैं. लेकिन ऋतिक ने बेहद ही कम रुपये में इसे सब को किराए में दिया है.
कितने रुपये वसूल रहे ऋतिक
ऋतिक अपेन इस फ्लैट को किराए में देकर हर महीने लाखों रुपये वसूल सकते थे. लेकिन एक्टर ने गर्लफ्रेंड सब को कम किमत में किराए में दिया है. जैपकी से मिले डॉक्यूमेंट के मुताबिक, इस सी फेसिंग 3 बीएचके लग्जूरी फ्लैट के लिए सबा हर महीने एक्टर को 75 हजार रुपये देंगी. वहीं, लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट के अनुसार, सबा ने 1.25 लाख डिपोजिट कर दिए हैं. हालांकि अभी तक ऋतिक या सबा की तरफ से इसे लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. बता दें, इस साल मई में ऋतिक के पिता और डायरेक्टर राकेश रोशन ने तीन अपार्टमेंट बेचे थे. तीनों की कीमत 6.75 करोड़ थी.
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: सोनू सूद से अंकिता लोखंडे तक, गणेश चतुर्थी पर बप्पा को घर लाए ये स्टार्स