ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘WAR 2’ इस दिन होगी रिलीज, मेकर्स ने यूनिक तरीके से की अनाउंसमेंट

WAR 2 Date Announcement: ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसे अनाउंस करने का अंदाज बेहद ही यूनिक है, जिसके लिए एक वीडियो को शेयर किया गया है.

WAR 2 Date Announcement: ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसे अनाउंस करने का अंदाज बेहद ही यूनिक है, जिसके लिए एक वीडियो को शेयर किया गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
WAR 2aa

Image Source- Social Media

WAR 2  Date Announcement: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और साउथ  स्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ का फैंस को  बेसब्री से इंतजार है. ‘वॉर 2’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसके लिए हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. फिल्म को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसे अनाउंस करने का अंदाज बेहद ही यूनिक है, जिसके लिए एक वीडियो को शेयर किया गया है. चलिए देखते हैं वीडियो में क्या खास है और फिल्म कब रिलीज होगी.

Advertisment

मेकर्स ने यूनिक तरीके से की अनाउंसमेंट

दरअसल, OCD Times ने अपने X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें स्पाई यूनिवर्स की व्हाट्सएप चैट देखने को मिल रही है. यहां शाहरुख खान सभी को हैप्पी होली विश कर रहे हैं. फिर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और सलमान खान का रिप्लाई आता नजर आ रहा है. इसके बाद जब आलिया भट्ट और शरवरी वाघ का मैसेज आता है तो सलमान सवाल करते हैं कि ‘अरे, बच्चों को किसने जोड़ा?’ तो किंग खान कहते हैं ‘अरे तुम लोग तो RAW छोड़कर चले गए, किसी को तो संभालना होगा ना?’ फिर कैटरीना और दीपिका मिलकर आलिया और शरवरी का हौसला बढ़ाती हैं. इसी तरह से आखिर में फिल्म  ‘वॉर 2’ की  रिलीज डेट रिवील की गई है. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

OCD Times के पोस्ट को एक्स में यशराज फिल्म्स ने री-शेयर कर कहा- 'कहना होगा, आपने इसे बहुत ही शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम #War2 की मार्केटिंग शुरू करें 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में कोहराम मच जाएगा.' बता दें  ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें, फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी लीड रोल में नडर आएंगी. वहीं, इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. 

नीली पगड़ी-गालों पर गुलाल लगाए, सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई ने खेली होली, फैंस बोलें- 'लीजेंड कभी नहीं मरते'

हिना खान झेल रहीं कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट, सूखे नाखून तो एक्ट्रेस का छलका दर्द

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan WAR 2 latest news in Hindi Jr NTR war 2 actress kiara advani War 2 update मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment