/newsnation/media/media_files/2025/12/22/saba-sussane-2025-12-22-11-48-20.jpg)
Saba-Sussane Photograph: (Viral Bhayani)
Hrithik Roshan Cousion Mehendi: बॉलीवुड के 'ग्रीक गॉड' कहे जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी एक्टिंग और लुक्स की वजह से चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस समय एक्टर अपने काम की वजह से नहीं बल्कि फैमिली फंक्शन की वजह से सुर्खियों में हैं. हाल ही एक्टर के कजिन ईशान रोशन (Ishaan Roshan) की सगाई हुई. जिसके बाद मेहंदी का फंक्शन भी हुआ, जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) नजर आई. साथ ही एक्टर की एक्स पत्नि सुजैन खान (Sussanne Khan) भी अपने बॉयफ्रेंड संग ऋतिक पहुंची थी. जिसकी वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इंडियन आउटफिट में छाई सबा आजाद
ऋतिक रोशन और सबा आजाद काफी समय से डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. सबा ऋतिक के फैमिली फंक्शन्स का भी हिस्सा बनती है. अब हाल ही में सबा को ऋतिक के कजिन के मेहंदी फंक्शन में स्पॉट किया गया. इस दौरान सबा इंडियन एथनिक लुक में नजर आईं. उन्होंने मरून कलर के ब्लाउज के साथ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था, जिसमें सबा बेहद खूबसूरत लग रही थी. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा था और माथे में मांग टीका लगाया था. मिनिमल मेकअप में सबा का लुक लोगों को काफी अच्छा लगा. वहीं ऋतिक ब्लू कलर के लुक में छाए.
ये भी पढ़े- Border 2 नहीं, इस फिल्म में साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना-सनी देओल? फैंस को मिला हिंट
बॉयफ्रेंड संग पहुंची सुजैन खान
वहीं, ऋतिक के कजिन के मेहंदी फंक्शन में एक्टर की एक्स पत्नि सुजैन घर में पहुंची थी. सुजैन इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ नजर आईं. बता दें, ऋतिक और सुजैन का भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन दोनों के बीच मनमुटाव नहीं है. दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं और अपने बच्चों की परवरिश मिलकर कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सुजैन और ऋतिक के पार्टनर्स भी एक दूसरे के पार्टनर के साथ नजर आते हैं. वहीं, ऋतिक के कजनि ईशान की बात करें तो वो म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं. उन्होंने गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या सिंह के साथ हाल ही में सगाई की थी. वहीं, अब जल्द ही शादी भी करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'Dhurandhar' या 'Avatar 3', वीकेंड पर कौन किस पर पड़ी भारी? जानें अब तक का कलेक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us