Border 2 नहीं, इस फिल्म में साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना-सनी देओल? फैंस को मिला हिंट

Akshaye Khanna Upcoming Projects: धुरंधर की सफलता के बीच अक्षय खन्ना के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खबर आ रही है. जिसमें वो 29 साल बाद सनी देओल संग नजर आ सकते हैं.

Akshaye Khanna Upcoming Projects: धुरंधर की सफलता के बीच अक्षय खन्ना के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खबर आ रही है. जिसमें वो 29 साल बाद सनी देओल संग नजर आ सकते हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Border

Border Photograph: (JP Films)

Akshaye Khanna Upcoming Projects: बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय खन्ना इस समय छाए हुई है. फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) में रहमान डकैत के किरदार के लिए वो बहुत तारीफ बटौर रहे हैं. इससे पहले फिल्म छावा में औरंगजेब के किरदार के लिए भी वो खूब चर्चा में रहे थे. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि साल 2025 अक्षय के नाम रहा. इस बीच अब उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर खबर सामने आ रही है. जिसमें वो 29 साल बाद सनी देओल (Sunny Deol) संग नजर आ सकते हैं. 

Advertisment

अक्षय-सनी इस फिल्म में आएंगे नजर!

धुरंधर की सफलता के बीच अक्षय खन्ना के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा होने लगी है. दरअसल, खबर आ रही है कि अक्षय  सनी देओल के साथ 29 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. दोनों को साल 1997  में आई फिल्म 'बॉर्डर' साथ देखा गया था. वहीं, बॉर्डर 2 (Border 2) अक्षय नजर नहीं आने वाले हैं. लेकिन एक वायरल रेडिट पोस्ट के मुताबिक दोनों, 'इक्का' नाम की फिल्म में साथ नजर आएंगे. कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है.

Ikka
Ikka Photograph: (Reddit Viral)

ये स्टार्स भी आएगा नजर

इक्का एक एक्शन-क्राइम थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. खास बात ये है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. कहा जा रहा है कि दर्शक इस घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इतनी ही नहीं,  ऐसी भी अफवाहें हैं कि इस फिल्म में सनी और अक्षय खन्ना के साथ एक्ट्रेस दीया मिर्जा और संजीदा शेख भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी. हालांकि अभी फिल्ममेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अब देखना होगा कि ये खबर ऑफिशियली कब सामने आती है.

ये भी पढ़ें- 'Dhurandhar' या 'Avatar 3', वीकेंड पर कौन किस पर पड़ी भारी? जानें अब तक का कलेक्शन

ये भी पढ़ें- Avatar Fire And Ash: पेंडोरा में नजर आया नया दुश्मन, जानें पहले दो पार्ट्स से कितनी अलग है 'अवतार 3'

Sunny Deol Border 2 akshaye khanna dhurandhar Ikka
Advertisment