/newsnation/media/media_files/2025/12/22/dhurandhar-avatar-2025-12-22-09-44-34.jpg)
Dhurandhar-Avatar Photograph: (Jio Studios/20th Century Studios)
Dhurandhar-Avatar 3 Box Office Collection: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक तरह जहां तीन हफ्तों से बॉलीवुड फिल्म धुरंधर धमाल मचा रही है. वहीं, हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' का भी जलनवा अब देखने को मिल रहा है. दोनों ही फिल्मों को लोग पसंद कर रहे हैं. तीसरे संडे जहां धुरंधर ने फिर करोड़ों कमाकर हैरान कर दिया. तो वहीं, अवतार 3 ने भी तीसरे दिन अच्छा कलेक्शन किया है. तो ऐसे में जानते हैं वीकेंड पर कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ी और दोनों ने अब तक कितने करोड़ कमा लिए हैं.
'अवतार: फायर एंड ऐश' तीसरे दिन का कलेक्शन
'अवतार: फायर एंड ऐश' भारतीय बॉक्स ऑफिर पर अच्छी कमाई कर रही है. लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर टिकी धुरंधर के सामने भी अवतार कमाई के मामले में पीछे नहीं है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 20 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिर दूसरे दिन 2.50 करोड़ और अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले संडे (Avatar: Fire And Ash Box Office Collection Day 3) को 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया और इसके साथ ही तीन दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 66.25 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, आपको जानकार हैरानी होगी कि अवतार ने वर्ल्डवाइड तीन दिनों में 3100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
धुरंधर 1000 करोड़ के करीब पहुंची
एक तरफ अवतार अच्छी खासी कमाई कर रही है. लेकिन इसके वाबजूद भी फिल्म धुरंधर से कमाई के मामले में पीछे हैं. वहीं सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक ‘धुरंधर’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे को 38.50 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ ‘धुरंधर’ की 17 दिनों (Dhurandhar Box Office Collection Day 17) की कुल कमाई अब 555.75 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, दुनियाभर में धुरंधर अब तक 836.75 करोड़ रुपये का बिजनेस तक कर चुकी है और अब ये 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस हफ्ते ये 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
ये भी पढ़ें- Avatar Fire And Ash: पेंडोरा में नजर आया नया दुश्मन, जानें पहले दो पार्ट्स से कितनी अलग है 'अवतार 3'
ये भी पढ़ें- Dhurandhar के आइटम सॉन्ग ‘शरारत’ में क्यों नहीं थीं तमन्ना भाटिया? फिल्म से जुड़े इस शख्स ने किया खुलासा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us