/newsnation/media/media_files/2025/12/21/tamanna-bhatia-for-dhurandhar-song-2025-12-21-15-34-34.jpg)
Tamanna Bhatia for Dhurandhar Song
Tamanna Bhatia for Dhurandhar Song: फिल्म ‘धुरंधर’ का आइटम नंबर ‘शरारत’ इन दिनों खूब चर्चा में है. इस गाने में टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा नजर आ रही हैं. दोनों ने अपने स्टाइलिश लुक और दमदार डांस मूव्स से दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है. वहीं अब इस गाने को लेकर इसके कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने खुलकर बात की है और ये भी बताया है कि आखिर इस गाने के लिए तमन्ना भाटिया को क्यों नहीं चुना गया.
तमन्ना भाटिया को क्यों नहीं मिला ‘शरारत’ गाना?
फिल्मीज्ञान से बातचीत में विजय गांगुली ने कहा, “मेरे दिमाग में इस गाने के लिए तमन्ना पहली पसंद थीं और मैंने उनका नाम सजेस्ट भी किया था. लेकिन आदित्य सर (आदित्य धर) पहले से ही क्लियर थे कि उन्हें कोई टिपिकल आइटम सॉन्ग नहीं चाहिए. वो नहीं चाहते थे कि ऐसा कुछ हो जो फिल्म की कहानी से बाहर जाता लगे.”
विजय ने आगे बताया, “इसी वजह से इस गाने में एक नहीं, बल्कि दो लड़कियों को लिया गया. डायरेक्टर नहीं चाहते थे कि किसी एक शख्स पर सारा फोकस चला जाए. अगर तमन्ना या कोई और बड़ा नाम होता, तो सारा ध्यान उसी पर चला जाता और कहानी पीछे रह जाती. आदित्य सर का मानना है कि अगर गाना स्टोरी से बाहर गया, तो उसे बिल्कुल कट-टू-कट होना चाहिए.”
विजय गांगुली का करियर
गौरतलब है कि विजय गांगुली टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के भाई हैं. उन्होंने कई हिट और पॉपुलर गानों को कोरियोग्राफ किया है. फिल्म ‘धुरंधर’ के गाने ‘शरारत’ की कोरियोग्राफी भी विजय ने ही की है.
तमन्ना भाटिया के हिट आइटम सॉन्ग्स
वहीं तमन्ना भाटिया अपने डांस और अदाओं के लिए जानी जाती हैं. उनके कई आइटम सॉन्ग्स सुपरहिट रहे हैं. हाल ही में फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आज की रात’ काफी वायरल हुआ. इसके अलावा ‘हमशक्ल्स’ का ‘पिया के बाजार में’, ‘रेड 2’ का ‘नशा’, ‘जेलर’ का ‘कलावा’ और ‘हिम्मतवाला’ का ‘टाकी-टाकी’ भी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ‘वॉन्टेड’ की कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा, बोनी कपूर ने बताया क्यों सलमान की पसंद नहीं बन पाईं कैटरीना
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us