‘वॉन्टेड’ की कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा, बोनी कपूर ने बताया क्यों सलमान की पसंद नहीं बन पाईं कैटरीना

Wanted Film: साल 2009 में आई फिल्म वॉन्टेड को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं हाल ही के बोनी कपूर ने खुलासा किया कि सलमान फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर कैटरीना कैफ को चाहते थे.

Wanted Film: साल 2009 में आई फिल्म वॉन्टेड को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. वहीं हाल ही के बोनी कपूर ने खुलासा किया कि सलमान फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर कैटरीना कैफ को चाहते थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Wanted Film

Wanted Film

Wanted Film: साल 2009 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी थी. इस फिल्म ने सलमान को दोबारा एक्शन सुपरस्टार बना दिया. फिल्म तेलुगु सुपरहिट ‘पोखिरी’ की हिंदी रीमेक थी. इसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था. अब इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने दिलचस्प खुलासा किया है. चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

‘वॉन्टेड’ से बदली सलमान की इमेज

फिल्म में सलमान खान ने राधे का किरदार निभाया था. वह बाहर से गैंगस्टर दिखता है, लेकिन अंदर से अंडरकवर पुलिस ऑफिसर होता है. उनका स्टाइल, डायलॉग्स और एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आया. यही फिल्म सलमान के करियर का टर्निंग पॉइंट बनी.

बोनी कपूर ने क्यों चुना सलमान खान को?

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया कि उन्होंने 2006 में तेलुगु फिल्म ‘पोखिरी’ देखी थी. फिल्म देखते ही उन्हें लगा कि इसका मुख्य किरदार सलमान खान पर पूरी तरह फिट बैठेगा. वह किसी भी हाल में इसके हिंदी राइट्स हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे. बोनी कपूर ने सलमान को फिल्म दिखाने के लिए कई बार कहा.

आखिरकार एक रात सलमान प्रीव्यू थिएटर पहुंचे. तकनीकी गड़बड़ी के कारण सही साउंड सिस्टम नहीं चल पाया. बोनी कपूर काफी घबराए हुए थे. फिल्म खत्म होने के बाद सलमान बिना कुछ बोले बाहर निकल गए. लेकिन कार में बैठने से पहले उन्होंने अंगूठा दिखाकर हामी भर दी. यही उनके लिए सलमान की हां थी.

‘वॉन्टेड’ में कैटरीना को चाहते थे सलमान

फिल्म में फीमेल लीड का रोल आयशा टाकिया ने निभाया था. लेकिन बोनी कपूर ने बताया कि सलमान इस रोल के लिए कैटरीना कैफ को चाहते थे. सलमान ने खुद उनका नाम सुझाया था. बोनी कपूर के मुताबिक, कहानी की डिमांड कुछ और थी. फिल्म में हीरोइन राधे को लेकर शुरू में कन्फ्यूज रहती है. ऐसे में सलमान के साथ पहले से जानी-पहचानी एक्ट्रेस फिट नहीं बैठती. इसी वजह से नई एक्ट्रेस को कास्ट करने का फैसला लिया गया. इस रोल के लिए जेनेलिया डिसूजा समेत कई एक्ट्रेस के नाम सामने आए. लेकिन आखिरकार आयशा टाकिया को फाइनल किया गया. फिल्म में उनकी मासूम इमेज दर्शकों को पसंद आई.

यह भी पढ़ें: मुमताज ने धर्मेंद्र के साथ TV पर आने के लिए थे लाखों रुपये, खुद खुलासा करते हुए बोलीं- पैसा फेंको तमाशा देखो

Salman Khan film Bony Kapoor Salman Khan Fil Wanted
Advertisment