/newsnation/media/media_files/2025/12/21/mumtaz-dharmendra-2025-12-21-13-50-21.jpg)
Mumtaz Dharmendra
Mumtaz on TV Appearance: अब से लगभग दो साल पहले दिग्गज स्टार्स धर्मेंद्र और मुमताज ने टीवी पर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' में शिरकत की थी. वहीं हाल ही मुमताज ने उस अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें टेलीविजन पर बार-बार आना पसंद नहीं है क्योंकि उन्हें आमतौर पर ठीक पैसे नहीं मिलते.
जी हां, मुमताज ने फिल्म पत्रकार विक्की लालवानी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अपने करियर से जुड़े कई अहम खुलासे किए. उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें टेलीविजन पर आने के ऑफर मिलते रहते हैं, लेकिन फीस के कारण उन्होंने ज्यादातर ऑफर ठुकरा दिए. तो कहलिये हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
टीवी पर आने के लिए मुमताज लेती हैं इतनी फीस
बातचीत के दौरान मुमताज ने कहा, “आज भी मुझे टीवी पर बुलाया जाता है. जब मैं पहली बार धरम जी (धर्मेंद्र) के साथ टीवी पर आई थी और उनके साथ स्टेज पर डांस किया था, वही एकमात्र मौका था जब मैं टेलीविजन पर नजर आई. इसके बाद अब तक उन्होंने मुझसे सौ से ज्यादा बार संपर्क किया है.”
उन्होंने आगे बताया कि जब उन्होंने अपनी फीस बताई तो चैनल वालों ने कहा कि लोग 3-4 लाख रुपये में यह काम कर लेते हैं. इस पर मुमताज का जवाब साफ था- “मैं उन लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकती. वो मुफ्त में भी कर सकते हैं, लेकिन यह मेरी फीस है. मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं.”
फीस को लेकर कभी समझौता नहीं किया
मुमताज ने बताया कि लीड एक्ट्रेस होने के बावजूद वह अपनी फीस को लेकर हमेशा सतर्क रहीं. उन्होंने कहा, “मैंने टेलीविजन वालों को हजार बार कहा है कि मेरी फीस यही है. मैं 20–25 हजार रुपये तक कम कर सकती हूं, उससे ज्यादा नहीं. मैंने सिर्फ एक शो किया, जिसके लिए मुझे 18-20 लाख रुपये मिले. जब उन्होंने कहा कि वो इतना भुगतान नहीं कर सकते, तो मैंने वो शो नहीं किया. पैसा फेंको, तमाशा देखो!”
‘सीता और गीता’ ठुकराने की असली वजह
इंटरव्यू के दौरान जब मुमताज से सुपरहिट फिल्म ‘सीता और गीता’ को ठुकराने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वजह सिर्फ फीस नहीं थी, हालांकि वह भी एक कारण जरूर थी. मुमताज ने बताया, “रमेश सिप्पी उस वक्त बड़े निर्माता-निर्देशक थे, इसलिए उन्हें लगा कि मैं 2 लाख रुपये में फिल्म कर लूंगी. हर बड़े निर्माता का अपना अहंकार होता है. लेकिन उस समय मेरे पास पहले से ही कई फिल्में थीं, इसलिए मुझे नहीं लगा कि यह फिल्म मेरे लिए कुछ खास करेगी. इसीलिए बात नहीं बनी.” उन्होंने यह भी कहा कि बाद में यह फिल्म हेमा मालिनी ने की और वह उनके करियर के लिए बेहद अहम साबित हुई.
‘मैंने हेमा मालिनी से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं’
जब विक्की लालवानी ने पूछा कि क्या उन्हें ‘सीता और गीता’ ठुकराने का कोई पछतावा है, तो मुमताज ने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा,
“हेमा मालिनी के करियर में कितनी फिल्में हिट हुईं? उनकी ज्यादा हिट हैं या मेरी? आप लिस्ट बना लीजिए, मैंने उनसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं. मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कह रही हूं, लेकिन आपने पूछा इसलिए जवाब देना पड़ा. मुझे उस विषय पर फिल्म करना अच्छा लगता, लेकिन मैं अपनी अहमियत कम नहीं करना चाहती थी. अगर आप कम फीस पर फिल्म करते हैं तो मेकर्स सवाल उठाने लगते हैं.”
मुमताज और धर्मेंद्र की जोड़ी
मुमताज और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें ‘लोफर’ (1973) और ‘झील के उस पार’ (1973) शामिल हैं. पर्दे पर उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. हाल ही में मुमताज ने सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता के लिए एक भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी थी.
ये भी पढ़ें: करोड़ों की मालकिन हैं Tamannaah Bhatia, जीती हैं बेहद लेविश लाइफ, जानें कितनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us