रिहाना ने अब टॉपलेस Photo से मचाया बवाल, गले में पहना भगवान गणेश का पेंडेंट

रिहाना (Rihanna) ने ट्विटर पर एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
rihanna topless photo

रिहाना ने भगवान गणेश का पेंडेंट पहनकर शेटर की टॉपलेस फोटो( Photo Credit : फोटो- @rihanna Twitter)

देश में बीते कई महीनों से जारी किसान आंदोलन पर ट्वीट कर चर्चा में आईं अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने अपने लेटेस्ट तस्वीर से सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. रिहाना (Rihanna) ने ट्विटर पर एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस तस्वीर में रिहाना (Rihanna Topless Photo) टॉपलेस नजर आ रही हैं, इसके साथ ही रिहाना ने अपने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट पहना हुआ है. भगवान के पेंडेंट को ऐसी तस्वीर में पहनकर एक बार फिर रिहाना (Rihanna) ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. सोशल मीडिया पर लोग रिहाना के ऊपर धार्मिक भावनाओं को आहत  करने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Roohi Trailer: दर्शकों को चुड़ैल बनकर डराएंगी जाह्नवी कपूर, 'रूही' का दमदार ट्रेलर रिलीज

रिहाना (Rihanna) इस तस्वीर में टॉपलेस होकर सिजलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं इसके साथ ही वो अपने खूबसूरत टैटू भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. तस्वीर में रिहाना ने रेड लिप्सटिक के साथ व्हाइट रंग की ज्वैलरी और व्हाइट शॉट्स पहन रखा है. रिहाना (Rihanna) की ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई है. रिहाना (Rihanna) ने ये फोटोशूट एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए करवाया है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इससे करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं. लोग हर साल दुनियाभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते हैं. रिहाना, तुमने ठीक नहीं किया.'

यह भी पढ़ें: संदीप नाहर ने सुसाइड से पहले किए चौंकाने वाले खुलासे, पत्नी पर लगाए ये आरोप

बता दें कि इस तस्वीर में रिहाना (Rihanna)कॉन्फिडेंस भरे अंदाज और खूबसूरत टैटूज के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही हैं. रिहाना (Rihanna) के करियर की बात करें तो उन्होंने 'लव द वे यू लाई', 'डोन्ट स्टॉप द म्युजिक', और अम्ब्रैला जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. रिहाना (Rihanna) पॉप सिंगर के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. रिहाना (Rihanna) का अपना फैशन ब्रांड भी है जिसका नाम Fenty है. साल 2019 में फोर्ब्स ने पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) को दुनिया का सबसे धनी म्यूजीशियन बताया था. फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना (Rihanna) की कुल संपत्ति 600 मिलिनय डॉलर (4400 करोड़) है. रिहाना (Rihanna) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं. हाल ही में रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था जिसके बाद से वो सुर्खियों में हैं.

Source : News Nation Bureau

Rihanna Rihanna tweet Rihanna photo
      
Advertisment