/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/08/priyankachopra-79.jpg)
प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagarm)
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 45वें संस्करण के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर वैश्विक हस्तियों में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)और फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी शामिल हैं. गौरतलब है कि यह आयोजन 10 से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाला है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने टीआईएफएफ (TIFF) के साथ अपनी यात्रा के पलों के साथ एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे पूरे करियर के दौरान टीआईएफएफ एनईटी मेरे लिए कई फिल्मों के साथ एक दूसरे घर की तरह रहा है, क्योंकि एक कलाकार और निर्माता दोनों इस आयोजन से अपनी दुनिया की शुरुआत करते हैं.'
यह भी पढ़ें: पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड तो एक्ट्रेस ने Video शेयर कर कही ये बात
View this post on InstagramPrepping for brunch the only way I know how… with @bonvivspikedseltzer.
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'इससे भी अधिक इस आयोजन के सबसे असाधारण हिस्सों में से एक है सिनेमा के वे प्रशंसक, जो फिल्मों के जादू का जश्न मनाने के लिए एकत्र होते हैं, और जिन्होंने मुझे हमेशा बहुत प्यार से स्वीकार किया है. मैं इस साल एक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर सेवा देने को लेकर गौरवान्वित हूं और मेरे लिए इसका बहुत ही मोल है, ऐसे में मैं इस रिश्ते को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं.'
यह भी पढ़ें: हिना खान का नेपोटिज्म पर आया रिएक्शन, कहा- हर जगह मौजूद है और यह...
अन्य एंबेसडर्स में एवा डुवर्ने, डेरेन एरोनोफ्स्की, टाइका वाइटीटी, निकोल किडमैन, मार्टिन स्कॉर्सेसे, नादीन लाबाकी, अल्फोंसो क्वारोन, टांटू कार्डिनल, रिज अहमद, रियान जॉनसन, जेसन रीटमैन, इसाबेल हूपर्ट, क्लेयर डेनिस, एटम एगॉयन, विगैन मोर्टान , डेविड ओयेलोवो, लुलु वांग, रोजामुंड पाइके, सारा गैडोन और डेनिस विलेनुवे शामिल हैं.
Source : IANS