logo-image

हिना खान का नेपोटिज्म पर आया रिएक्शन, कहा- हर जगह मौजूद है और यह...

हिना खान (Hina Khan) ने मीडिया से कहा कि हमारे पास समानता की कमी है. नेपोटिज्म हर जगह मौजूद है और यह हमारे उद्योग में भी मौजूद है

Updated on: 08 Jul 2020, 12:59 PM

नई दिल्ली:

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अभिनय की शुरुआत करने से लेकर करीब आठ साल बाद बॉलीवुड और डिजिटल नेटवर्क में कदम रखने तक अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) ने मनोरंजन उद्योग में अपनी अच्छी जगह बना ली है. हालांकि उनका मानना है कि टीवी स्टार्स को फिल्मों में बड़ी भूमिका मिलना आसान नहीं है. हिना खान (Hina Khan) ने मीडिया से कहा, 'हमारे पास समानता की कमी है. नेपोटिज्म हर जगह मौजूद है और यह हमारे उद्योग में भी मौजूद है. यदि आप एक स्टार हैं और आप अपने बच्चे को लॉन्च करना चाहते हैं, तो यह बिल्कुल ठीक है. लेकिन, जब आप बाहरी लोगों को समान मौका नहीं देते हैं तो यह उचित नहीं है. टीवी कलाकार शायद ही बॉलीवुड में बडी भूमिका ले
पाते हैं, ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि हमें उचित मौका नहीं मिलता है. कम से कम हमें खुद को साबित करने का तो मौका दें.'

यह भी पढ़ें: राधिका मदान ने धमाकेदार अंदाज में किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

View this post on Instagram

Just like that!

A post shared by HK (@realhinakhan) on

हिना खान (Hina Khan) ने आगे कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत के सफर ने मुझे बहुत प्रेरित किया. मैं कई चीजों के लिए उन्हें प्रेरणा की तौर पर देखती हूं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से भारतीय सिनेमा में अपने लिए जगह बनाई. हम बाहरी लोगों के पास गॉडफादर नहीं हैं, जो हम चाहते हैं वह है बस थोड़ा सम्मान और मान्यता. ऐसे में एक उचित संतुलन जरूर होना चाहिए.'

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देख सुष्मिता सेन ने कही ये बात

हिना खान (Hina Khan) ने यह भी याद किया कि एक साल पहले जब वह कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी शुरुआत करने वाली थीं, तब बड़े भारतीय डिजाइनरों ने उन्हें कितने हल्के में लिया था. हिना खान (Hina Khan) ने कहा, "मुझे नहीं पता कि भारत में लोग टीवी कलाकारों को इतना हीन दृष्टि से क्यों देखते हैं. मुझे याद है कि मेरे कान की शुरुआत के दौरान अंतर्राष्ट्रीय डिजाइनरों ने भारतीय डिजाइनरों की अपेक्षा कितनी मदद की थी. पश्चिम में टीवी कलाकारों के साथ भी गरिमामय व्यवहार किया जाता है, लेकिन यहां विपरीत है. यहां बहुत से लोग हमारे साथ काम नहीं करना चाहते हैं. मुझे इसके पीछे की वजह समझ नहीं आती. क्या हम उनके नीचे हैं या वे हमारी प्रतिभा के असुरक्षित हैं? मुझे उम्मीद है कि हमारे उद्योग में चीजें जल्द से जल्द बदल जाएंगी.' काम की बात करें तो हिना खान (Hina Khan) को हाल ही में जी 5 पर डिजिटल फिल्म 'अनलॉक' में देखा गया था.