/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/08/payalrohtgitwitter-54.jpg)
पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड( Photo Credit : फोटो- @payalrohatgi Instagarm)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन इस बार पायल रोहतगी अपने ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने की वजह से सुर्खियों में हैं. साइट के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बुधवार को पायल का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर पर फैंस हैशटैग PayalRohtgi के साथ उनके अकाउंट के सस्पेंड़ होने पर अपनी आवाज उठा रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी जून के महीने में एक हफ्ते के लिए पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंड सस्पेंड कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: हिना खान का नेपोटिज्म पर आया रिएक्शन, कहा- हर जगह मौजूद है और यह...
View this post on InstagramWhy my Twitter Account is SUSPENDED ?????
A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्विटर का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया है उनका अकाउंट सस्पेंड हो चुका है. इसके साथ ही पायल ने एक दूसरे पोस्ट में वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो फैंस से कह रही हैं कि उन्हें अभी-अभी पता चला है कि उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया है और इसकी क्या वजह है ये उन्हें नहीं बताई गई है. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा ट्विटर अकाउंट क्यों सस्पेंड़ किया गया?'
यह भी पढ़ें: राधिका मदान ने धमाकेदार अंदाज में किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
बता दें कि पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने कॉन्ट्रोवर्शियल पोस्ट को लेकर सुर्खियां भी बटोरती हैं. पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के करियर के बारे में बात करें तो पायल ने साल 2001 में मिस इंडिया टूरिज्म का खिताब जीता था. पायल कई बड़े कॉन्टेस्टेंट भी जीत चुकी हैं और आज पायल बॉलीवुड का एक जाना-माना चेहरा हैं. इसके अलावा पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) कई फेमस वीडियो एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं.
Source : News Nation Bureau