logo-image

कॉमेडियन लिली सिंह ने जानिए क्यों कहा, पर्दे पर मैं अल्पसंख्यक हूं

लिली सिंह (Lilly Singh) बीते दिनों ग्रैमी (Grammy) अवार्ड्स के दौरान काफी सुर्खियों में रही थीं. ग्रैमी अवॉर्ड 2021 के रेड कारपेट पर लिली सिंह (Lilly Singh) 'I Stand With Farmers' (मैं क‍िसानों के साथ खड़ी हूं) ल‍िखा मास्‍क पहने नजर आई थीं

Updated on: 24 Mar 2021, 06:02 PM

highlights

  • लिली सिंह 'द ड्रयू बैरीमोर शो' में नजर आई थीं
  • शो में लिली ने कई बड़े खुलासे किए
  • सोशल मीडिया पर लिली की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है

नई दिल्ली:

भारतीय-कनाडाई कॉमेडियन लिली सिंह (Lilly Singh) ने अपनी आलोचना और रचनात्मक प्रतिभा को नकारे जाने को लेकर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि वह जानती हैं कि वह परदे पर एक अल्पसंख्यक हैं. साथ ही वह यह भी जानती हैं कि उसके पास बहुत ही विशिष्ट दृष्टिकोण और आवाज है और वह चाहती हैं कि यह सामने आए. लिली सिंह (Lilly Singh) ने 'द ड्रयू बैरीमोर शो' पर अपने मन की बात कही. टॉक शो की होस्ट बैरीमोर ने जब कॉमेडियन लिली सिंह (Lilly Singh) से पूछा, 'आप लेखन, प्रोडक्शन जैसे कई अलग-अलग किरदार निभाती हैं. आप वास्तव में अपनी किस्मत खुद तय करती हैं. जब आपको लोगों की आलोचकों की टिप्पणियां मिल रही थीं, तब आपकी कैसी प्रतिक्रिया थी?'

यह भी पढ़ें: 'छिछोरे' को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बोलीं सुशांत की बहन- 'काश तुम वहां होते'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lilly Singh (@lilly)

इस पर लिली सिंह (Lilly Singh) ने जवाब दिया, 'मेरे लिए अपनी रचनात्मकता को निभाना महत्वपूर्ण है क्योंकि मुझे पता है कि मैं स्क्रीन पर अल्पसंख्यक हूं और मुझे पता है कि मेरे पास बहुत ही विशिष्ट दृष्टिकोण एक विशिष्ट आवाज है और मैं इसे कायम रखना चाहता हूं. साथ ही सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मैं इसके साथ आऊं.'

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी मम्मी मीरा, यकीन ना हो तो देखें Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Lilly Singh (@lilly)

लेट-नाइट शो होस्ट करने वाली लिली सिंह (Lilly Singh) ने आगे कहा, 'मैं बहुत तेजी से बात करती हूं, इसलिए अगर एनबीसी मेरे पास आता है और थोड़ा धीमे बात करने के लिए कहता है तो मैं ना कह देती.' हास्य अभिनेत्री ने यह बात जी कैफे पर भारत में प्रसारित होने वाले अपने शो को लेकर कही. बता दें कि लिली सिंह (Lilly Singh) बीते दिनों ग्रैमी (Grammy) अवार्ड्स के दौरान काफी सुर्खियों में रही थीं. ग्रैमी अवॉर्ड 2021 के रेड कारपेट पर लिली सिंह (Lilly Singh) 'I Stand With Farmers' (मैं क‍िसानों के साथ खड़ी हूं) ल‍िखा मास्‍क पहने नजर आई थीं. लिली सिंह (Lilly Singh) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.