'छिछोरे' को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बोलीं सुशांत की बहन- 'काश तुम वहां होते'

इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु हो गई थी

इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु हो गई थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
shwetasinghkirti

'छिछोरे' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बोलीं सुशांत की बहन( Photo Credit : फोटो- @shwetasinghkirti Instagram)

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कैलिफोर्निया में रहने वाली बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने भाई को 'छिछोरे' (Chhichhore) को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की शुभकामनाएं दी हैं. श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने ट्वीट कर कहा, 'छिछोरे ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. भाई, मैं जानती हूं कि आप देख रहे हैं, लेकिन मैं इच्छा है कि काश आप ये अवॉर्ड खुद लेते. एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरता जब मैं आप पर गर्व महसूस नहीं करती हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला से भी ज्यादा खूबसूरत हैं उनकी मम्मी मीरा, यकीन ना हो तो देखें Video

एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) स्मारक पट्टिका की फोटो शेयर की. इसमें लिखा है, 'सुशांत सिंह राजपूत (1986-2020, बिहार, मुंबई, भारत), एक अभिनेता, उत्सुक खगोलविद, पर्यावरणविद् और मानवतावादी, एक ऐसी आत्मा जिसने लाखों लोगों को छुआ.'publive-image

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या के नाम पर अभिषेक को किया ट्रोल तो, एक्टर ने दिया करारा जवाब

इसके साथ श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने लिखा, 'वह जिंदा है .. उसका नाम जिदा है .. उसकी खुशबू जिंदा है! यह एक शुद्ध आत्मा का प्रभाव है! आप भगवान की संतान हैं.. आप हमेशा जीवित रहेंगे.'

इस साल राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मृत्यु हो गई थी. फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के मुख्य अभिनेता स्वर्गीय सुशांत को यह अवॉर्ड समर्पित किया है.

यह भी पढ़ें: करियर की शुरुआत में सिर्फ स्टार बनना चाहते थे रोनित रॉय

'छिछोरे' (Chhichhore) की कहानी की बात करें तो इसमें सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर का बेटा सिर्फ इसलिए खुदकुशी करना चाहता है क्योंकि वो फेल हो गया था. फिल्म में दिखाया गया था कि सुशांत अपने हॉस्टल लाइफ में लूजर्स होते हैं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी थी. 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड(67th National Film Awards) में कंगना रनौत ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है तो वहीं मनोज बाजपेयी और धनुष को क्रमशः हिंदी फिल्म 'भोंसले' और तमिल फिल्म 'असुरन' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. 

HIGHLIGHTS

  • 'छिछोरे' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है
  • सुशांत की बहन श्वेता ने फिल्म छिछोरे पर ट्वीट किया है
  • श्वेता ने अपने ट्वीट में सुशांत को याद किया है
Shweta Singh Kirti Chhichhore Sushant Singh Rajput
Advertisment