logo-image

इस फेमस सिंगर ने यौन शोषण का आरोप लगाने वाली महिलाओं पर किया मुकदमा

जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और सोशल मीडिया के जरिए उन पर आरोप लगाने वाली दो गुमनाम महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है

Updated on: 26 Jun 2020, 04:38 PM

नई दिल्ली:

हॉलीवुड जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने दो महिलाओं के खिलाफ 2.0 करोड़ डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इन महिलाओं ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और सोशल मीडिया के जरिए उन पर आरोप लगाने वाली दो गुमनाम महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है.

इस 26 वर्षीय गायक ने डेनियल और कादी नाम के खातों के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. इन दोनों ने जस्टिन बीबर (Justin Bieber) पर 2014 और 2015 में पीड़ित किए जाने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने मानहानि के हर्जाने के तौर पर में 2.0 करोड़ डॉलर भी मांगे हैं.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर मंत्री ने याद दिलाया अमिताभ बच्चन को पुराना ट्वीट, जानिए क्या लिखा

View this post on Instagram

WHOLE LOT OF SHAKIN GOIN ON, learned this one from my pops years ago

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के वकील ने कहा है, 'डनियल के दावे के अनुसार 9 मार्च, 2014 को फोर सीजन्स होटल में उसका यौन उत्पीड़न किया गया था. जबकि बीबर मार्च 2014 में उस होटल में नहीं थे. उन्होंने कहा कि ये आरोप झूठे हैं.'

यह भी पढ़ें: अदिति राव हैदरी की फिल्म 'सूफीयम सुजातायम' का पहला गाना हुआ रिलीज

इस मामले में जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने रविवार को ट्वीट किया, 'मैंने अपने पूरे करियर में कई आरोपों को झेला है, लेकिन अपनी पत्नी (हैली बाल्डविन) और टीम के साथ बात करने के बाद मैंने इस मुद्दे पर बोलने का फैसला किया है. अफवाह अलग बात है लेकिन यौन उत्पीड़न के मामले को मैं हल्के में नहीं ले सकता हूं. यह आरोप तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और मैं इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा.'