/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/13/reesewitherspoon-79.jpg)
रीज विदरस्पून( Photo Credit : फोटो- @reesewitherspoon Instagram)
हॉलीवुड स्टार रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) मौत से नहीं डरती हैं, क्योंकि वह 'सर्वोच्च शक्ति' में विश्वास रखती हैं. रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) ने मृत्यु के बारे में अपने विचार तब जाहिर किए जब अभिनेत्री निकोल किडमैन (Nicole Kidman) ने उस समय को याद किया जब उन्होंने रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) को बताया था कि वह हर समय मौत के बारे में सोचती हैं.
यह भी पढ़ें: BIGG BOSS 14: फिर आएगा 'बिग बॉस', जानिए सलमान खान कैसे शूट करेंगे प्रोमो
View this post on InstagramDreaming of the places we will go!🌍Where do you dream of traveling to?
A post shared by Reese Witherspoon (@reesewitherspoon) on
'फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, निकोल किडमैन (Nicole Kidman) ने एलए टाइम्स को बताया, '(मैंने पूछा) 'क्या तुम कभी मरने के बारे में सोचती हो, रीज? क्योंकि मैं इस बारे में हर समय सोचती हूं' और उसकी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी 'नहीं, मैं नहीं सोचती क्योंकि मैं जानती हूं कि मैं कहां जा रही हूं.' रीज को इन सब चीजों से डर नहीं लगता.'
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी और धर्मेंद्र की राह चले मिलिंद सोमन, घर में बने 'ग्रीन हाउस' का शेयर किया Video
रीज विदरस्पून (Reese Witherspoon) ने एक पब्लिकेशन के साथ साक्षात्कार में कहा था, 'मैं मौत से नहीं डरती क्योंकि मैं जानती हूं कि एक स्वर्ग है. मुझे पूरा यकीन है कि एक सर्वोच्च शक्ति है..नहीं जानती कि वह क्या है लेकिन मैं मरने से नहीं डरती हूं.'
Source : IANS