Advertisment

शिल्‍पा शेट्टी और धर्मेंद्र की राह चले मिलिंद सोमन, घर में बने 'ग्रीन हाउस' का शेयर किया Video

फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने हाल ही में एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो अपने घर में उगी सब्जियों को दिखा रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
milind soman

मिलिंद सोमन वीडियो( Photo Credit : फोटो- @milindrunning Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड के फेमस एक्टर और मॉडल मिलिंद सोमन (Milind Soman) भी उन सेलेब्स की लिस्ट में आते हैं जो अपने घर में सब्जियों को उगाते हैं. फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने हाल ही में एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो अपने घर में उगी सब्जियों को दिखा रहे हैं. वीडियो में मिलिंद सोमन (Milind Soman) कहते हैं कि ये मेरा ग्रीन हाउस है. इससे पहले भी बॉलीवुड के की सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने बागबानी के वीडियो शेयर कर चुके हैं. जिनमें शिल्पा शेट्टी और धर्मेंद्र जैसे नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने शेयर किया क्‍लीन शेव अवतार, कही ये बात

मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने अपने ग्रीन हाउस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'फाइनली एक दाढ़ी वाला किसान, जैसा अंकिता चाहती थी. खुशी वाकई खुद का खाना उगाने में है. लॉकडाउन के पहले एक छोटा सा ग्रीन हाउस बनाया और अब यह ग्रीन, ग्रीन, ग्रीन और थोड़ा बहुत पर्पल, रेड और येलो भी है.'

यह भी पढ़ें: Video: 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस के घर में कोरोना की एंट्री, मम्मी पॉजिटिव निकलीं तो दिल्ली सरकार से मांगी मदद

मिलिंद सोमन (Milind Soman) के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि मिलिंद सोमन (Milind Soman) लॉकडाउन के दिनों में फैंस को फिटनेस के आसान से टिप्स भी देते रहते हैं. हाल ही में मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वो पहले खरबूजे (Muskmelon) के साथ एक्सरसाइज करते हैं और बाद में उसे काटकर खा जाते हैं. बता दें कि मिलिंद सोमन (Milind Soman) ही नहीं उनकी मम्मी भी 80 साल की उम्र में आजकल की लड़कियों को फिटनेस के मामले में मात दे सकती हैं. मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्सर अपनी मम्मी ऊषा के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर मिलिंद के लाखों फॉलोअर्स हैं.

Source : News Nation Bureau

Milind Soman
Advertisment
Advertisment
Advertisment