/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/13/prithviraj-90.jpg)
पृथ्वीराज सुकुमारन( Photo Credit : फोटो- @therealprithvi Instagram)
मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने अपनी दाढ़ी शेव कर ली है. पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने अपने फैंस के लिए, क्लीन शेव्ड लुक तस्वीर शेयर की है. पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर किया, जिसमें वह अपनी पत्नी सुप्रिया (Supriya) के साथ क्लीन शेव्ड नजर आ रहे हैं और दोनों कैमरे को पोज देते हुए मुस्कुरा रहे हैं.
पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'जिम बॉडी विद नो थाडी. गेस करो किसने महीनों बाद शेव्ड की.'
यह भी पढ़ें: Video: 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस के घर में कोरोना की एंट्री, मम्मी पॉजिटिव निकलीं तो दिल्ली सरकार से मांगी मदद
View this post on InstagramGym body with no Thaadi! Finally! #ThaadikaranIsChikna#GuessWhoShavedAfterMonths😈
A post shared by Prithviraj Sukumaran (@therealprithvi) on
यह भी पढ़ें: 'लालबाजार' लेकर आ रहे हैं अजय देवगन, कहा- खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि...
पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) निर्देशक ब्लेसी व अन्य 58 क्रू मेंबर सहित जॉर्डन में अपनी आगामी फिल्म 'आजुजीविथम' की शूटिंग कर रहे थे. इस बीच 12 मार्च से वैश्विक महामारी के बाद से ये सभी यहां के एक डेजर्ट कैंप में फंसे रहे. मई में पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) अपनी टीम के साथ भारत लौटे, जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर लिया गया. 29 मई को पृथ्वीराज ने साझा किया कि उनका सात दिनों का संस्थागत क्वॉरंटीन समाप्त हो गया है. देश में फैल रही कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं और फैंस के साथ लगातार तस्वीरें शेयर करते रहेत हैं.
Source : IANS