logo-image

'लालबाजार' लेकर आ रहे हैं अजय देवगन, कहा- खुद को खुशकिस्‍मत समझता हूं कि...

जी5 का यह शो कोलकाता के मशहूर पुलिस मुख्यालय की बिल्डिंग लालबाजार (LalBazaar) की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती, हर्षिता भट्ट, दिव्येंदु भट्टाचार्या और सुब्रत दत्ता सहित और भी कई कलाकार हैं

Updated on: 13 Jun 2020, 11:07 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता-निर्माता अजय देवगन (Ajay Devgn) आने वाले समय में बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज 'लालबाजार' (LalBazaar) को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करेंगे. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा, 'हालांकि यह वेब सीरीज अपराध के इर्द-गिर्द बुनी गई है, लेकिन इसमें पुलिस के मानवीय पहलुओं पर भी गौर फरमाया गया है. इसमें दर्शकों को उन लोगों की जिंदगी की झलकियां देखने को मिलेंगी, जो रात-दिन उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं. 'लालबाजार' को आप सबके सामने लाने का अनुभव बेहद सुखद है.'

यह भी पढ़ें: Happy Birthday Disha Patani: टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी के बर्थडे पर शेयर किया Video, कहा- हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार...

View this post on Instagram

Aa rahi hai #Lalbazaar ki Police! Teaser out tomorrow! #TillTheEndofCrime #LalbazaarOnZEE5 premieres 19th June @zee5premium

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

अजय देवगन (Ajay Devgn) आगे कहते हैं, 'मैंने हमेशा उन किरदारों को निभाना पसंद किया है, जिसमें अच्छाई ने बुराई पर जीत हासिल की है. हमारे बहादुर पुलिस बल की जिंदगी का अनुसरण करना आसान नहीं है और मैं खुद को खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे वर्दी में इस तरह के किरदार को निभाने का मौका मिला. खासकर इस लॉकडाउन में वे जिस तरह से कड़ी मेहनत व दृढ़ता से काम कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. उनके प्रति मेरे दिल में बहुत सम्मान है.'

यह भी पढ़ें: एली अवराम का कैटवॉक Video हुआ वायरल, अदाओं से बना रही हैं दीवाना

जी5 का यह शो कोलकाता के मशहूर पुलिस मुख्यालय की बिल्डिंग लालबाजार (LalBazaar) की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती, हर्षिता भट्ट, दिव्येंदु भट्टाचार्या और सुब्रत दत्ता सहित और भी कई कलाकार हैं. सायंतन घोषाल इसके निर्देशक हैं.