/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/22/juliaroberts-72.jpg)
जूलिया रॉबर्ट्स( Photo Credit : फोटो- @juliaroberts Instagarm)
हॉलीवुड एक्टर स्टीफन जेम्स (Stephen James) का कहना है कि उन्हें पता था कि दर्शकों को 'होम कमिंग' (Homecoming) का पहला संस्करण पसंद आएगा क्योंकि इसमें हॉलीवुड सुपरस्टार जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts) थीं. स्टीफन जेम्स (Stephen James) ने कहा, 'मेरा मतलब यह है कि जब भी आप जूलिया रॉबर्ट्स जैसी किसी खूबसूरत व प्रतिभाशाली महिला के साथ किसी परियोजना में काम करते हैं, तो आपको पता रहता है कि लोगों को यह पसंद आने वाला है. इस वजह से मुझे निश्चित तौर पर यह मालूम था कि लोग इसे जरूर देखेंगे.'
यह भी पढ़ें: बोनी कपूर के घर पर फूटा कोरोना बम, 2 स्टाफ मेंबर और मिले Corona Positive
View this post on InstagramHere’s me...not going to the Met Ball tonight. #stayhome #yesyoustillhavetostayhome
A post shared by Julia Roberts (@juliaroberts) on
स्टीफन जेम्स (Stephen James) आगे कहते हैं, 'सच कहूं, तो कार्यक्रम को मिली प्रतिक्रियाओं को देखकर मैं अभिभूत हूं. जब लोगों ने मेरे पास आकर शो की प्रशंसा की, तो यह दिल को छू लेने वाला रहा. खास बात तो यह है कि ड्रामा, साइंस-फिक्शन जैसी तमाम शैलियों के प्रशंसकों को भी आखिरकार यह शो अच्छा लगा.'
यह भी पढ़ें: यौन उत्पीड़न के मामले में फंस गए शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख
साल 2018 में इसके पहले सीजन में जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts) थीं और इसके दूसरे सीजन में अभिनेत्री जेनेल मोने नजर आएंगी, जिसे 22 मई से अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर प्रसारित किया जाएगा. स्टीफन जेम्स (Stephen James) इसमें अपने किरदार वॉल्टर क्रूज की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आएंगे.
Source : IANS