logo-image

इस फेमस फिल्ममेकर के पास नहीं है कोई स्मार्टफोन

क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ईमेल के जरिए संवाद करने की बजाय लैंडलाइन का उपयोग करके कॉल करना ज्यादा पसंद करते हैं

Updated on: 16 Dec 2020, 10:32 AM

नई दिल्ली:

हॉलीवुड फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) साइंस फिक्शन पर आधारित ऐसी फिल्में बनाते हैं जो आपकी कल्पना को अलग स्तर पर पहुंचा देती हैं. लेकिन आपको उनके बारे में ये जानकर आश्चर्य होगा कि उनके पास स्मार्टफोन नहीं है. उनके पास फ्लिप फोन है जिसे वह समय-समय पर उपयोग करते हैं. फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक नोलन ने पीपुल मैगजीन को बताया, 'यह सच है कि मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है. मेरे पास एक छोटा फ्लिप फोन है जिसे मैं समय-समय पर अपने साथ ले जाता हूं. मैं हर बार बोर होने पर इंटरनेट का उपयोग नहीं करना चाहता हूं.'

यह भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, बोलीं- जरूरी नहीं कि...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Christopher Nolan (@christophernolann)

यह भी पढ़ें: एक फ्रेम में नजर आए सैफ, इब्राहिम और तैमूर, करीना ने कही ये बात

क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ने कहा, 'मैं ऐसे क्षणों के बीच सर्वश्रेष्ठ चीजें सोचता हूं, जिनमें लोग ऑनलाइन गतिविधियां करते हैं, लिहाजा मेरी यह आदत मुझे फायदा पहुंचाती है. जब मैं काम कर रहा होता हूं, तो लोगों से घिरा रहता हूं, मतलब सभी के पास फोन होते हैं. तब मैं उन लोगों के साथ संपर्क कर लेता हूं.'

क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ईमेल के जरिए संवाद करने की बजाय लैंडलाइन का उपयोग करके कॉल करना ज्यादा पसंद करते हैं. उन्होंने आगे कहा, 'मैं उस तरीके से लोगों के साथ संवाद करने में विशेष रूप से दिलचस्पी नहीं रखता. मैं सिर्फ लैंडलाइन से लोगों को कॉल करना पसंद करता हूं. हर कोई लोगों के साथ संवाद करने और चीजों से निपटने का अपना तरीका ढूंढता है.'