/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/15/kanganaswara-88.jpg)
स्वरा भास्कर( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut @reallyswara Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का कहना है कि फिल्मों में सकारात्मक और दमदार भूमिका निभाने वाले किसी कलाकार के बारे में यह जरूरी नहीं है कि वह अपनी असल जिंदगी में भी एक अच्छा इंसान हो. फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में स्वरा के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री कंगना रनौत को हाल ही में अपने साथी कलाकारों पर की गई अपनी अरुचिकर टिप्पणियों के चलते सोशल मीडिया पर खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: एक फ्रेम में नजर आए सैफ, इब्राहिम और तैमूर, करीना ने कही ये बात
सोशल मीडिया पर कंगना की कई बार लोगों से बहस भी हो जाती है जैसे कि हाल ही में गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ से उनकी तूतू-मैंमैं हो गई थी. कंगना ने उर्मिला मातोंडकर को भी 'सॉफ्ट पॉर्न स्टार' कहकर लोगों को नाराज कर दिया था. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और तापसी पन्नू जैसी अभिनेत्रियों का उल्लेख कंगना ने 'बी ग्रेड एक्ट्रेसेस' के तौर पर किया है. यहां तक कि दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन को भी कंगना ने नहीं बख्शा था. तो ऐसे में क्या कंगना 'एक बेहतर कलाकार एक अच्छा इंसान भी होता है' वाक्य के विपरीत बैठती हैं?
यह भी पढ़ें: इस Video की वजह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा 'शेर सिद्धार्थ शुक्ला'
इस पर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने मीडिया को बताया, 'मेरे ख्याल से सिर्फ एकमात्र कंगना से ही इस वाक्य का कोई लेना-देना नहीं है. हां, पहले हमारे बीच बहस हुई है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस उक्ति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है कि 'एक अच्छा कलाकार एक अच्छा इंसान भी होता है.' हम कई बार यह गलती कर देते हैं, सिर्फ इसलिए कि किसी ने पर्दे पर एक अच्छे इंसान की या किसी प्रेरक भूमिका को निभाया है, तो हम उसे एक अच्छा इंसान समझने की गलती कर बैठते हैं. किरदार को अच्छे से निभाने का मतलब है कि उस कलाकार में प्रतिभा है, वे अपने काम में अच्छे हैं. यह जरूरी नहीं कि असल जिंदगी में भी वह एक अच्छा इंसान हो.'
Source : IANS