/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/13/lisampresley-74.jpg)
एल्विस प्रेस्ली के पोते ने की आत्महत्या( Photo Credit : फोटो- IANS)
फेमस सिंगर एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) के पोते और लिसा मैरी प्रेस्ले के बेटे बेंजामिन स्टॉर्म केओ की मौत हो गई है. वह 27 साल के थे. केओ की मृत्यू कैलिफोर्निया के कैलाबसास में हुई. डेडलाइन डॉट कॉम ने टीएमजेड के हवाले से कहा कि केओ की मौत खुद को मारी गई बंदूक की गोली से हुई. लिसा मैरी के प्रतिनिधि रोजर विडिनॉस्की ने केओ के निधन के बारे में एक बयान जारी किया है.
यह भी पढ़ें: टोरंटो फिल्म फेस्ट 2020 की ब्रांड एंबेसडर बनीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर किया Video
मैरी के प्रतिनिधि ने कहा, 'वह पूरी तरह से हतोत्साहित और बेहद दुख में हैं लेकिन अपने 11 साल के जुड़वां बच्चों और अपनी सबसे बड़ी बेटी रिले के लिए मजबूत रहने की कोशिश कर रही है. वह अपने बेटे को बहुत प्यार करती थीं.' केओ की बहन अभिनेत्री रिले केओ और उनके पिता संगीतकार डैनी केओ हैं. डैनी और लिसा का 1994 में तलाक हो गया था.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड पर कोरोना ग्रहण, 48 घंटो में अमिताभ बच्चन सहित इन सेलेब्स के घर हुआ महामारी का हमला
2019 में लिसा मैरी ने अपने परिवार की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें केओ भी शामिल था. कई लोगों ने उनकी उनके नाना के साथ समानता को लेकर टिप्पणी की थी. 1968 में फिल्म 'स्पीडवे' में Elvis Presley के साथ अभिनय करने वाली नैन्सी सिनात्रा ने लिसा के लिए अपनी संवेदनाएं जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'मैं आपको तब से जानती हूं जब आपकी मां ने आपको जन्म दिया था, कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि आपकी जिंदगी में ऐसा दुख आएगा. मुझे बहुत खेद है.'
Source : IANS