logo-image

बॉलीवुड पर कोरोना ग्रहण, 48 घंटो में अमिताभ बच्चन सहित इन सेलेब्स के घर हुआ महामारी का हमला

साल 2020 बॉलीवुड के लिए बहुत ही मनहूस साबित हो रहा है, जहां एक तरफ बॉलीवुड एक कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह कह कर चले गए वहीं दूसरी तरफ अब ये कोरोना वायरस (Corona Virus In Bollywood) सितारों को अपनी चपेट में ले रहा है

Updated on: 13 Jul 2020, 01:00 PM

नई दिल्ली:

दुनियाभर में फैली कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी ने भारत में भी अपने पैर पसार लिए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के घरों में भी इस वायरस ने एंट्री कर ली है. इस महामारी से लोगों को टीवी के जरिए जागरुक करने वाले बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. साल 2020 बॉलीवुड के लिए बहुत ही मनहूस साबित हो रहा है, जहां एक तरफ बॉलीवुड एक कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह कह कर चले गए वहीं दूसरी तरफ अब ये कोरोना वायरस (Corona Virus) सितारों को अपनी चपेट में ले रहा है. बीते 48 घंटो में बॉलीवुड के कई सितारे इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ इस बात को शेयर किया कि वो कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है..अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल, प्रशासन को इसकी जानकारी दे रहा है..परिवार और कर्मचारियों की भी जांच कराई गई है जिनके रिपोर्ट के आने की प्रतीक्षा की जा रही है. पिछले दस दिनों के दौरान जो भी मेरे संपर्क में आए उन सभी से मेरा अनुरोध है कि वे कृपया अपनी जांच करा लें.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को लगा एक और बड़ा झटका, इस फेमस एक्ट्रेस का हुआ निधन

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं और मेरे पिता दोनों कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हम दोनों में हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. हमने आवश्यक सभी प्रशासन को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार के सदस्यों और स्टाफ की जांच की जा रही है. बीएमसी संपर्क में हैं और हम उनका सहयोग कर रहे हैं. मैं आप सभी से शांत रहने और न घबराने की अपील करता हूं. धन्यवाद.'

अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या का कोविड-19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. बच्चन परिवार में बस जया बच्चन ही कोरोना निगेटिव पाई गईं.

यह भी पढ़ें: भारत से 'दुश्मनी' निभा रहे नेपाली पीएम ने दी अमिताभ बच्चन को शुभकामनाएं

बच्चन परिवार के बाद खेर परिवार पर भी कोरोना वायरस का साया आ गया. बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी. वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बताया कि उनकी मां दुलारी खेर और भाई राजू खेर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा अनुपम खेर के घर से उनकी भाभी और भांजी की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें: भारत से 'दुश्मनी' निभा रहे नेपाली पीएम ने दी अमिताभ बच्चन को शुभकामनाएं

फिल्म उंगली में काम कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रेचल व्हाइट (Rachel White) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं. ट्विटर के जरिए रेचल ने इस बात की जानकारी फैंस से साथ शेयर की है.

वहीं टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर पार्थ समथान ने भी अपना कोरोना का टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. इसके बाद से कसौटी जिंदगी की सीरियल की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है. पार्थ ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे कोरोना के हल्के लक्षण थे और मैंने अपने आपको टेस्ट कराया और मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं उन लोगों से भी गुजारिश करूंगा कि वे भी अपना कोविड-19 का टेस्ट करना लें जो बीते दिनों में मेरे आसपास रहे हैं. बीएमसी मेरे साथ लगातार संपर्क में है और डॉक्टर्स के दिशा-निर्देशों के बाद मैं 'सेल्फ क्वारंटीन' में हूं.'

बता दें कि इससे पहले कनिका कपूर, जोया मोरानी, करीम मोरानी, शजा मोरानी, किरण कुमार, मोहेना सिंह, जगन्नाथ निवांगुने भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं बोनी कपूर, करण जौहर आमिर खान और रेखा का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.