Advertisment

बचपन से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने बच्चों के करियर के लिए कही ये बात

45 वर्षीय ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) ने अपने करियर की शुरूआत सिर्फ 11 महीने की उम्र में कर दी थी और अपने पूरे बचपन के दौरान काम किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
drewbarrymore

ड्रयू बैरीमोर( Photo Credit : फोटो- @drewbarrymore Instagram)

Advertisment

हॉलीवुड एक्ट्रेस ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) का कहना है कि वह नहीं चाहती हैं कि उनकी बेटियां बड़ी होने से पहले अभिनय करें. 45 वर्षीय ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) ने अपने करियर की शुरूआत सिर्फ 11 महीने की उम्र में कर दी थी और अपने पूरे बचपन के दौरान काम किया था. फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, केनन थॉम्पसन और केल मिशेल ने वीडियो चैट के माध्यम से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि अगर उनकी बेटियां ऑलिव (7) और फ्रेंकी (6) यदि उनका अनुसरण करेंगे तो वे उनको सपोर्ट करेंगी वरना वो तब तक इंतजार करेंगी जब तक वे कम से कम किशोरावस्था में न आ जाएं.

यह भी पढ़ें: अपने पहले बच्चे को जन्म देने से पहले हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी ने कही ये बड़ी बात

View this post on Instagram

@flowerbeauty #internationallipstickday ( PETAL POUT in RUBY ROUGE)

A post shared by Drew Barrymore (@drewbarrymore) on

ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) ने कहा, 'मैं उनकी मदद करने वाली पहली व्यक्ति बनूंगी लेकिन उनकी 14 या 15 साल की उम्र से पहले नहीं.' पूर्व पति विल कोपेलमैन के साथ उनकी दो बेटियां हैं. स्टार ने यह भी स्वीकार किया कि उनके लंबे करियर में उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन वह किसी भी चीज के लिए अपनी इस "अद्भुत चीज" का व्यापार नहीं करेंगी.

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को दी अपनी जैगुआर कार

ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) ने हाल ही में स्वीकार किया था कि वह कोरोनावायरस महामारी के दौरान होमस्कूलिंग करती थीं. ड्रयू बैरीमोर (Drew Barrymore) ने कहा, 'होमस्कूलिंग और काम करने के बीच, मुझे पहली बार में बहुत ज्यादा परेशानी महसूस हुई. एक मम्मी, एक टीचर और साथ में एक दोस्त बनना बहुत अजीब था. मुझे कुछ समय के लिए दुख हुआ कि मैं ही हूं जिसे अपने बच्चों को यह सब देना था. तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे इस दुख से बाहर निकलना होगा. मेरे पास सभी के लिए इतनी सहानुभूति और धैर्य है.'

Source : IANS

Drew barrymore
Advertisment
Advertisment
Advertisment