/newsnation/media/media_files/2025/03/06/gSOzuTxna2KJK4ZFeMbJ.jpg)
Amanda Seyfried Photograph: (Social Media)
Hollywood News In Hindi: हॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर-कॉमेडी फिल्म Jennifer’s Body के फैंस के लिए बड़ी खबर है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस Amanda Seyfried ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसे संकेत दिए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कल्ट फिल्म का सीक्वल आ सकता है.
Amanda Seyfried ने क्या कहा?
Amanda Seyfried, जिन्होंने फिल्म में ‘Needy’ का किरदार निभाया था, हाल ही में जब एक इंटरव्यू में Jennifer’s Body 2 को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'अगर सही कहानी मिलती है, तो मुझे लगता है कि हमें इस पर काम करना चाहिए. फैंस ने हमेशा इस फिल्म को पसंद किया है और यह अब भी चर्चा में बनी रहती है.'
उनके इस बयान से साफ है कि मेकर्स इस फिल्म के सीक्वल पर विचार कर सकते हैं.
Jennifer’s Body: एक कल्ट क्लासिक
Jennifer’s Body साल 2009 में रिलीज हुई थी और इसमें Megan Fox ने Jennifer Check का किरदार निभाया था. यह फिल्म शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, लेकिन समय के साथ इसे एक कल्ट क्लासिक का दर्जा मिल गया. खासकर सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है.
क्या Megan Fox भी लौटेंगी?
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/iREzryHV3Kic6MtrYTYi.jpg)
फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर सीक्वल बनता है, तो क्या Megan Fox फिर से Jennifer के रोल में नजर आएंगी? इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन Amanda Seyfried ने हिंट दिया कि अगर सही स्क्रिप्ट मिलती है, तो Megan की वापसी भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 'Fauda Season 5' की हुई घोषणा, इस दिन होगी रिलीज
फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर
Jennifer’s Body 2 की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार फिल्म को और भी दमदार तरीके से बनाया जाएगा, जिससे यह पहले पार्ट की तुलना में ज्यादा हिट साबित हो.