'Fauda Season 5' की हुई घोषणा, इस दिन होगी रिलीज

'Fauda Season 5' के रिलीज होने की घोषणा हो गयी है. बता दें कि 'फौदा' एक इजराइली टेलीविजन सीरीज है जिसे लिओर रज (Lior Raz) और एवी इस्साचरोफ (Avi Issacharof) द्वारा बनाया गया है. तो चलिए जानते हैं इसकी रिलीज़ डेट, कहानी और कास्ट से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Fauda Season 5 Images

Fauda सीरीज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया चित्र Photograph: (Social Media)

Hollywood News in Hindi: इजरायली एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज 'फौदा' (Fauda) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मेकर्स ने इस शो के पांचवें सीजन (Season 5) की आधिकारिक घोषणा कर दी है. यह शो अपनी रोमांचक कहानी, दमदार एक्शन और इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष की प्रामाणिक झलक के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

Advertisment

कब होगी 'फौदा' सीजन 5 रिलीज़?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'फौदा' का पांचवां सीजन 2025 के अंत तक रिलीज़ हो सकता है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक सटीक रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है. लेकिन शो से जुड़े लोगों ने यह जरूर कहा है कि इस बार कहानी और भी अधिक थ्रिलिंग और इमोशनल होगी.

क्या होगी इस बार की कहानी?

'फौदा' (जिसका मतलब अरबी में "अराजकता" होता है) की कहानी इजरायली सुरक्षा एजेंसी मोसाद और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच के संघर्ष को दिखाती है. सीजन 4 में जबरदस्त एक्शन और कई इमोशनल ट्विस्ट देखने को मिले थे. अब सीजन 5 में, डोरोन और उसकी टीम की नई चुनौती क्या होगी? यह देखने लायक होगा.

ये भी पढ़ें: Katy Perry ने करीबी दोस्त Jesus Guerrero को दी श्रद्धांजलि, कहा- 'It was easy to love you'

कास्ट और किरदार

इस सीजन में लीर रज़ (Lior Raz) फिर से डोरोन काबिलियो के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा बाकी मुख्य किरदार भी अपने पुराने अंदाज में वापसी कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक नई स्टारकास्ट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

फैंस की जबरदस्त एक्साइटमेंट

'फौदा' के पिछले चारों सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब सीजन 5 को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं और लोग शो की नई स्टोरीलाइन के बारे में अनुमान लगा रहे हैं.

कहां देख सकते हैं 'फौदा' सीजन 5?

'फौदा' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होती है. ऐसे में संभावना है कि सीजन 5 भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज होगा.

ये भी पढ़ें: Oscar 2025: अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'Anora' ने मचाया धमाल, Best Picture समेत 5 अवॉर्ड किए अपने नाम

Hollywood News in Hindi Fauda Web Series Fauda Netflix Fauda Season 5 Release Date
      
Advertisment