Shraddha Kapoor Birthday: श्रद्धा कपूर का बर्थडे अभी खत्म नहीं हुआ? एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताई वजह

श्रद्धा कपूर ने बर्थडे के तीन दिन बाद कहा, 'अगर केक अब तक खत्म नहीं हुए तो बर्थडे भी नहीं हुआ ना?' जानें उनके इस फनी अंदाज पर फैंस के रिएक्शन

श्रद्धा कपूर ने बर्थडे के तीन दिन बाद कहा, 'अगर केक अब तक खत्म नहीं हुए तो बर्थडे भी नहीं हुआ ना?' जानें उनके इस फनी अंदाज पर फैंस के रिएक्शन

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
shraddhakapoor birthday image

श्रद्धा कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें Photograph: (Social Media)

Shraddha Kapoor Birthday: बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार पोस्ट शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया. उनका बर्थडे 3 दिन पहले था, लेकिन अब उन्होंने खुद कहा है कि 'अगर केक्स अब तक खत्म नहीं हुए तो बर्थडे भी नहीं हुआ ना? उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

Advertisment

श्रद्धा कपूर की मजेदार पोस्ट हुई वायरल

श्रद्धा कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फनी अंदाज से फैंस का दिल जीतती हैं. इस बार भी उन्होंने बर्थडे के तीन दिन बाद एक पोस्ट डालकर सबका ध्यान खींच लिया. उन्होंने अपनी बर्थडे पार्टी की झलकियां शेयर करते हुए लिखा, 'अगर केक अब तक खत्म नहीं हुए तो बर्थडे भी नहीं हुआ ना?'

उनकी इस पोस्ट के बाद फैंस ने भी मजेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए.

बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखी श्रद्धा की मस्ती

श्रद्धा कपूर की बर्थडे पार्टी काफी खास रही, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. पार्टी में कई तरह के केक थे और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने हर फ्लेवर का मजा लिया. अपनी पोस्ट में भी श्रद्धा केक के साथ मस्ती करती दिखीं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उनके लिए बर्थडे सिर्फ एक दिन का सेलिब्रेशन नहीं बल्कि एक फेस्टिवल की तरह होता है.

ये भी पढ़ें: IIFA 2025: सामने आया आइफा का भव्य इनविटेशन बॉक्स, राजस्थानी कला और संस्कृति की दिख रही झलक

श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्में

श्रद्धा कपूर की हाल ही में आने वाली कोई फिलं रिवील नहीं हुई है हालांकि वह कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जिनका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

श्रद्धा कपूर का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उनकी इस पोस्ट के बाद अब लोग भी सोच रहे हैं कि क्या सच में बर्थडे सिर्फ केक खत्म होने के बाद ही खत्म होता है?

ये भी पढ़ें : अन्नू कपूर की बहन सीमा कपूर की बायोग्राफी 'Yun Guzri Hai Ab Talak' हुई लॉन्च, कहा- यह मेरी आत्मा का एक हिस्सा है

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi श्रद्धा कपूर इंस्टाग्राम shraddha kapoor birthday श्रद्धा कपूर पोस्ट
      
Advertisment