/newsnation/media/media_files/2025/03/06/Eiv42p39TVGn26SMMPNw.jpg)
Seema Kapoor Biography Launch Event Image Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर की बहन और लेखिका सीमा कपूर ने हाल ही में अपनी बायोग्राफी 'यूं गुज़री है अब तलक' लॉन्च की. इस खास मौके पर उन्होंने इस किताब से जुड़ी अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल एक किताब नहीं, बल्कि उनकी आत्मा का एक टुकड़ा है. सीमा कपूर ने इस बायोग्राफी के जरिए अपने जीवन के संघर्षों, खुशियों और अनुभवों को साझा किया है.
सीमा कपूर ने क्यों लिखी यह बायोग्राफी?
सीमा कपूर ने बताया कि उनकी यह किताब उनके जीवन की असली झलक दिखाती है. उन्होंने इसमें अपने बचपन से लेकर अब तक के संघर्षों, अपने अनुभवों, परिवार, करियर और समाज में महिलाओं की स्थिति पर गहराई से लिखा है. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक किताब नहीं है, यह मेरी आत्मा का एक टुकड़ा है. मैंने इसमें वो सबकुछ लिखा है, जो मैंने जीवन में महसूस किया और जिया है."
अन्नू कपूर ने दी शुभकामनाएं
/newsnation/media/media_files/2025/03/06/Jek3nDfnCPNN2AHPVIHs.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अन्नू कपूर ने भी अपनी बहन की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह किताब न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा होगी, जो अपने जीवन में संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा, 'सीमा हमेशा से एक संवेदनशील और गहरी सोच रखने वाली रही हैं. उनकी यह किताब निश्चित रूप से लोगों के दिलों को छू जाएगी.'
किताब में क्या है खास?
- यह बायोग्राफी एक महिला के जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करती है.
- इसमें उनके संघर्ष, समाज की सोच, परिवार के साथ उनका जुड़ाव और व्यक्तिगत अनुभव शामिल हैं.
- यह किताब सिर्फ एक प्रेरक कहानी नहीं, बल्कि उन तमाम लोगों के लिए एक सीख भी है, जो अपने जीवन में कठिन दौर से गुजर रहे हैं.
कहां से खरीद सकते हैं यह किताब?
सीमा कपूर की बायोग्राफी 'यूं गुज़री है अब तलक' ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और प्रमुख बुकस्टोर्स से खरीदा जा सकता है. इस किताब को लेकर पाठकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है.
सीमा कपूर की बायोग्राफी 'यूं गुज़री है अब तलक' सिर्फ उनकी जिंदगी की कहानी नहीं, बल्कि समाज की एक हकीकत भी बयां करती है. यह किताब न सिर्फ महिलाओं को प्रेरणा देगी बल्कि समाज को भी यह सोचने पर मजबूर करेगी कि एक महिला के जीवन में कितनी चुनौतियां और संघर्ष होते हैं.
ये भी पढ़ें: IIFA 2025: सामने आया आइफा का भव्य इनविटेशन बॉक्स, राजस्थानी कला और संस्कृति की दिख रही झलक