विदेशी होकर भी मां दुर्गा और लक्ष्मी की परम भक्त है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, घर में रखी देवियों की मूर्ति

Hollywood Actress Worship Goddess: हम जिस हॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो मां दुर्गा और लक्ष्मी की परम भक्त है. हाल ही में हसीना ने देवियों की तस्वीर शेयर की है.

Hollywood Actress Worship Goddess: हम जिस हॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो मां दुर्गा और लक्ष्मी की परम भक्त है. हाल ही में हसीना ने देवियों की तस्वीर शेयर की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jennifer a

Hollywood Actress Worship Goddess: भारत में सनातन धर्म लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यही वजह है कि हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है. सनातन धर्म की पवित्रता देख कई बड़े सितारे खुद को इसमें लीन होने से नहीं रोक पाते हैं. इतना ही नहीं, हॉलिवुड में भी बहुत से सिलेब्रिटीज ऐसे हैं जो हिंदू धर्म, योग और ध्यान में विश्वास रखते हैं. आज हम जिस हॉलीवुड एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, वो मां दुर्गा और लक्ष्मी की परम भक्त है. हाल ही में हसीना ने देवियों की तस्वीर शेयर की है. 

Advertisment

मां दुर्गा और लक्ष्मी की भक्त है ये एक्ट्रेस

फेमस सीरीज 'फ्रेंड्स' में रेचल ग्रीन का किरदार निभाकर दुनियाभर में पहचान बनाने वाली अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) की. हसीना ने भारत में अपनी एक्टिंग और अदाओं से तो लोगों के दिलों में राज किया ही है. वहीं अब वो अपनी भक्ति से भी लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें वो विकेंड पर दोस्तों संद एंजॉय करती दिखीं. इनमें से एक फोटो हसीना ने गुलाब के फूलों की भी शेयर की, जिसके पास टेबल में मां दुर्गा और लक्ष्मी की मूर्ति रखी दिखीं. हसीना की ये फोटो देख ये तो साफ हो गया है कि वो देवियों की कितनी बड़ी भक्त हैं और उनकी पूजा करती है. 

ये हॉलीवुड सेलेब्स भी करते हैं पूजा

बता दें, जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) ही नहीं, हॉलीवुड के कई ऐसे मशहूर सितारें है, जिन्होंने सनातन धर्म को न सिर्फ समझने की कोशिश की है, न सिर्फ उसकी शक्ति को महसूस किया है बल्कि उसे अपनाया भी है. इनमें पहला नाम जूलिया रॉबर्ट्स (Julia Roberts) का है, जिन्होंने इसाई धर्म का त्याग कर सनातन धर्म को अपनाया है. इसके अलावा एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलॉन, एंजेलिना जॉली, ब्रैड पिट, मार्क जुकरबर्ग, मैडोना और विल स्मिथ जैसे बड़े सितारें भी सनातन धर्म में आस्था रखते हैं.

ये भी पढ़ें- 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए', रवीना टंडन की बेटी राशा का डांस देखकर ये क्या कह गई फराह खान?

ये भी पढ़ें- हिना खान के बाद अब इस टीवी एक्ट्रेस को हुआ कैंसर, पति ने Video में बताया अब तक क्यों छिपाई बीमारी?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Maa Laxmi latest news in Hindi Maa Durga jennifer aniston मनोरंजन न्यूज़ jennifer aniston news
      
Advertisment