हिना खान के बाद अब इस टीवी एक्ट्रेस को हुआ कैंसर, पति ने Video में बताया अब तक क्यों छिपाई बीमारी?

TV Actress Cancer: पिछले साल टीवी एक्ट्रेस हिना खान को कैंसर हो गया था. वहीं, अब टीवी की एक और हसीना स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं. पहले हसीना को ट्यूमर हुआ और अब कैंसर पाया गया है.

TV Actress Cancer: पिछले साल टीवी एक्ट्रेस हिना खान को कैंसर हो गया था. वहीं, अब टीवी की एक और हसीना स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं. पहले हसीना को ट्यूमर हुआ और अब कैंसर पाया गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dipika k

Dipika Kakar Liver Cancer: टीवी इंडस्ट्री में पिछले साल लोगों को तब झटका लगा था, जब हिना खान ने कैंसर होने के बारे में जानकारी की थी. वहीं, अब टीवी की एक और हसीना दीपिका कक्कड़ को भी कैंसर हो गया है. दीपिका पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी.  कुछ समय पहले हसीना को 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में देखा गया था, लेकिन उन्होंने  तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. फिर एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिब (Shoaib Ibrahim) ने खुलासा किया था हसीना को ट्यूमर हो गया है. वहीं, अब ट्यूमर में कैंसर पाया गया है. 

Advertisment

दीपिका ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट?

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने बीती शाम इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर कैंसर होने की जानकारी दी. एक्ट्रेस ने लिखा- 'जैसा की आप सब लोग जानते हैं कि बीता समय हमारे लिए काफी मुश्किल भरा रहा. पेट के ऊपरी भाग में काफी दर्द बना हुआ था, जिसको लेकर हॉस्पिटल के चक्कर लग रहे थे. जांच के बाद पता लगा कि एक टेनिस बॉल साइज का ट्यूमर मेरे लिवर में बन गया है, जो दूसरी स्टेज के कैंसर का लक्षण है. सच बताऊं तो ये मेरे और मेरी फैमिली के लिए एक मुश्किल वक्त है. लेकिन मैं निराश और हताश नहीं हूं, खुद को पॉजिटिव रखा है ताकि मैं इस गंभीर बीमारी से जीत हासिल करूं. मुझे और मेरे परिवार को आपकी दुआओं की जरूरत है.'

अब तक क्यों छिपाई लोगों से बीमारी?

बता दें, ट्यूमर होने के बाद दीपिका की सर्जरी होनी थी, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और अब ट्यूमर में कैंसर पाया गया है. एक्ट्रेस ने इस बारे में अभी तक फैंस को जानकारी नहीं थी. वहीं, अब उनके पति शोएब ने बताया कि वो हीं चाहते थे कि दीपिका अपने कैंसर निदान के बारे में व्लॉग में नजर आएं.एक्टर ने कहा, 'मैं दीपिका को व्लॉग में तब तक नहीं लाना चाहता था, जब तक कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो जातीं. मैंने दीपिका से कहा था कि लोग आपके बारे में बयानबाजी कर रहे हैं. इसलिए फिर उसे व्लॉग पर ले जाना और सच्चाई बताना बेहतर था. मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह दीपिका के लिए प्रार्थना करें'ॉ

ये भी पढ़ें- पत्नी नहीं तो किसकी फोटो पर्स में लेकर घूमते हैं अक्षय कुमार, सबके सामने दिखाई तस्वीर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar Dipika Kakkar News Dipika Kakkar Hospitalised मनोरंजन न्यूज़ dipika kakar cancer dipika kakar liver cancer
      
Advertisment