'तुम्हें शर्म आनी चाहिए', रवीना टंडन की बेटी राशा का डांस देखकर ये क्या कह गई फराह खान?

Farah Khan on Rasha Thadani Dance: हाल ही में फराह खान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस की बेटी राशा के डांस पर बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
farhan raveena

Farah Khan on Rasha Thadani

Farah Khan on Rasha Thadani Dance: बॉलीवुड डायरेक्टर और कॉरियोग्राफर फराह खान इन दिनों व्लॉगिंग करने लगी हैं. फराह सिलेब्स के घर अपने कुक दिलीप के साथ जाती हैं और कुकिंग के साथ मजेदार बातचीत करती हैं. जिसके बाद से इंडस्ट्री के कई मजेदार किस्से बाहर आते रहते हैं. वहीं, हाल ही में फराह रवीना टंडन (Raveena Tandon) के फार्महाउस पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस की बेटी राशा के डांस पर बात की. फराह (Farhan Khan) ने बताया कि जब उन्होंने राशा का डांस देखा था तो उनका क्या रिएक्शन था. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

राशा का डांस देख क्या बोलीं फराह?

फराह खान अपने व्लॉग्स में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स संग मिलकर कुकिंग करती हैं. हाल ही में फराह रवीना टंडन के फार्महाउस पहुंचीं और उन्हें वेज तवा पुलाव बनाया. इस दौरान फराह ने पुराने दिनों को याद किया. फराह ने बताया कि राशा जब 14 साल कि थी तो रविना ने उनको उसका डांस वीडियो भेजा था. फराह ने कहा- 'तुमने मुझे एक वीडियो भेजा था जिसमें राशा सिर्फ 14 साल की थी और डांस कर रही थी. मुझे लगा कि ये लड़की तो कमाल डांस करती है. वो मैंने अपने बच्चों को दिखाया था और कहा, 'शरम आनी चाहिए तुमको.' फराह की बात सुन रविना जोर से हंसने लगती हैं. 

कमाल की डांसर हैं राशा थडानी

वहीं, फराह खान नेयाद किया कि वह रवीना के गानों को कोरियोग्राफ करती थीं और निराशा जताई कि अब और ऐसा नहीं कर पाएंगी. इस पर रवीना ने याद दिलाया कि फराह अब अपने दिल की इच्छा राशा के साथ पूरी कर सकती हैं. इस पर फराह ने कहा- 'पर तुम राशा से कहीं ज्यादा बेहतर थीं. वह अच्छी लेकिन मां तो मां ही होती है.' बता दें, रविना टंडन की बेटी राशा थड़ानी ने बॉलीवुड में फिल्म अजाद से डेब्यू किया था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन राशा के डांस ने लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म का गाना 'उई अम्मा' काफी ज्यादा हिट रहा. राशा की डांसिंग स्किल्स की लोगों ने काफी तारीफ की. 

.ये भी पढ़ें- कैमरे के सामने ब्रेस्ट में हाथ डालती दिखीं नरगिस फाखरी, भड़के यूजर्स ने कहा- 'एक्ट्रेस होकर ये करती हो'

Choreographer Farah Khan Director Farah Khan Farah Khan मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news rasha thadani dance Rasha Thadani Raveena Tandon
      
Advertisment