हेमा मालिनी ने जिस फिल्म में परवीन बाबी को किया था Kiss, उसने पूरी इंडस्ट्री को कर्ज में डुबाया

Hema Malini Controversial Kiss: साल 1983 में आई एक फिल्म में हेमा मालिनी से एक एक्ट्रेस को किस किया था. जिसे उस जमाने में जनता ने स्वीकार नहीं किया और फिल्म फ्लॉप रही थी.

Hema Malini Controversial Kiss: साल 1983 में आई एक फिल्म में हेमा मालिनी से एक एक्ट्रेस को किस किया था. जिसे उस जमाने में जनता ने स्वीकार नहीं किया और फिल्म फ्लॉप रही थी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Hema Malini (1)

Hema Malini Photograph: (Social Media)

Hema Malini Controversial Kiss: बॉलीवुड में भले ही अब कई बोल्ड कंटेंट, समलैंगिक और LGBTQ+ से जुड़ी फिल्में बनती है. हालांकि समलैंगिक से जुड़ी 1996 में दीपा मेहता की फिल्म फायर में बोल्ड तरीके का रोमांस दिखाया गया था. जिसमें शबाना आजमी और नंदिता दास के बोल्ड सीन्स देखने को मिले थे. वहीं, साल 2019 में सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' पूरी तरह से समलैंगिक पर अधारित फिल्म थी. लेकिन क्या आपको पता है कि समलैंगिक रिलेशन को सबसे पहली बार साल 1983 में हेमा मालिनी (Hema Malini) की फिल्म दिखाया था. एक्ट्रेस के 77वें जन्मदिन (Hema Malini Birthday) पर जानते हैं, इसके बारे में-

Advertisment

क्या है इस फिल्म का नाम? 

हम बात कर रहे हैं साल 1983 में आई फिल्म रजिया सुल्तान (Razia Sultan) की,  इसमें समलैंगिक रिलेशन को पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाया गया था. इस फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) और परवीन बाबी (Parveen Babi) के बीच  रोमांस देखने को मिला था. लेकिम उस जमाने में लोगों के लिए ये  बहुत ही बड़ी बात हो गई थी, जिस वजह से इसे कई आलोचनाओं का सामना भी किया था और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में  धर्मेंद्र (Dharmendra) भी अहम किरदार में नजर आए थे.

कर्जे में डूबी थी इंडस्ट्री

फिल्म रजिया सुल्तान की वजह से ना केवल हेमा मालिनी और परवीन बाबी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, साथ ही ये बड़ी फ्लॉप हुई थी. इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने काफी ज्यादा पैसा लगाया था.ये फिल्म उस जमाने में 10 करोड़ में बनी थी और बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड पर 2 करोड़ ही कमा पाई थी. कहा जाता है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस फेलियर ने  पूरी इंडस्ट्री को कर्जे में डुबा दिया था. ये फिल्म ना केवल फ्लॉप हुई बल्कि इसे लेकर इतनी ज्यादा कंट्रोवर्सी हुई कि डायरेक्टर ने ऐसी फिल्म दोबारा कभी नहीं बनाने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नहीं मिले जावेद हबीब अब मुंबई में होगी तलाश, 5 से 7 करोड़ की ठगी मामले में बेटे के साथ हुए फरार

ये भी पढ़ें- 8 घंटे शिफ्ट ड‍िमांड के बीच दीपिका पादुकोण ने उठाया ये कदम, इन 6 देशों में देंगी लोगों के सवालों के जवाब

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Hema Malini latest entertainment news latest news in Hindi Parveen Babi Actress Hema Malini Hema Malini Birthday मनोरंजन न्यूज़ Hema Malini Parveen Babi Kiss
Advertisment