/newsnation/media/media_files/2025/11/04/rocky-mittal-2025-11-04-11-34-52.jpg)
rocky mittal Photograph: (rocky mittal (Instagram))
Rocky Mittal Controversial Song: हरियाणवी सिंगर से नेता बने रॉकी मित्तल किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. पहले करीब 14 सालों तक उन्होंने BJP के लिए 200 से ज्यादा गाने लिखे और गाए. वहीं, रॉकी पीएम मोदी और सीएम योगी के गुणगान भी गाया करते थे. फिर अचानक साल 2024 में उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली. हैरानी की बात तो ये है कि साल 2025 में रॉकी फिर से बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन इस समय रॉकी राजनीति को लेकर नहीं, बल्कि अपने एक विवादित गाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
क्यों हो रहे रॉकी ट्रोल?
बता दें, रॉकी मित्तल (Rocky Mittal) कई विवादित गाने गाते है, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता है. अब सिंगर ने एक गाना गाया है, जिसमें उन्होंने ईश्वर-अल्लाह को एक नहीं बताया. गाने के बोल हैं- 'ईश्वर-अल्लाह एक नहीं, अलग-अलग दो नाम', जैसे ही इस गाने की क्लिप रॉकी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'रॉकी भाई नाम दो हैं मालिक तो एक ही है क्यों लोगों को बदनाम कर रहे हो, लोगों में फाड़ कर रहे हो, क्यों धर्म को बदनाम कर रहे हो आप लोग.'
कौन कहता हिंदू मुस्लिम भाई-भाई?
वहीं, सिंगर ने इस ट्रोलिंग के बाद एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा- 'कौन कहता है कि हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई है. अगर ऐसा है तो गाय माता को काटने की नौबत क्यों आई. अगर हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई हैं, तो मंदिर और मस्जिद को लेकर लड़ाई क्यों है. वहीं, वीडियो में आगे रॉकी मित्तल ने ये भी कहा कि 'दुनिया का हर मुस्लिम आतंकवादी नहीं है, लेकिन हर आतंवादी मुस्लिम क्यों है.' वहीं, अब सिंगर को उनके इस बयान को लेकर भी लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पूजा पर लाखों उड़ाते हैं गोविंदा, पत्नि सुनीता आहूजा बोलीं- 'मुझे एक रुपए भी नहीं मिलते'
ये भी पढ़ें- न्यूड फोटोशूट से लेकर 26 साल छोटी लड़की से शादी करने तक, कई विवादों में घिर चुके हैं ये एक्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us